Thursday 27 August 2020

कोर्ट आर्डर के बाद दैनिक जागरण अपने मीडियाकर्मी को देगा 6 लाख 20 हजार रुपये!



हाई कोर्ट ने जागरण प्रकाशन लिमिटेड को दो माह में 6 लाख 20 हजार रुपये देने का आदेश दिया


जागरण प्रकाशन लिमिटेड इलाहाबाद से एक खबर आ रही है। यहां दैनिक जागरण में जूनियर प्लेट मेकर पद पर कार्यरत राम चरित्र मिश्रा को जीत हासिल हुई है। बताया जाता है कि प्लेट विभाग बन्द होने के बाद जागरण प्रबंधन ने राम चरित्र मिश्रा का प्रताड़ना शुरू कर दिया ताकि वे इस्तीफा देकर चले जाएं।

इस पर राम चरित्र ने श्रम विभाग में अपना मुकदमा फाइल कर दिया।

बताते हैं कि सन 2006 में राम चरित्र मिश्रा की अवैध तरीके से सेवा समाप्ति कर दी गई थी। उन्होंने अपनी लड़ाई जारी रखते हुए श्रम न्यायालय से जीत हासिल की। इस पर जागरण प्रकाशन लिमिटेड ने माननीय हाई कोर्ट में अपील की। यहां पर 4 अगस्त को हाई कोर्ट ने रामचरित्र मिश्रा के पक्ष में फैसला सुनाया।

बताया जाता है कि राम चरित्र मिश्रा को 15 नवंबर 2006 को नौकरी से हटाया गया था। उनके पक्ष में 2012 में फैसला आया। वैसे रामचरित्र मिश्रा कुछ माह पहले सेवा मुक्त हो गए हैं लेकिन वह मजीठिया का भी क्लेम दाखिल करेंगे।

शशिकांत सिंह

पत्रकार और मजीठिया क्रांतिकारी

9322411335

No comments:

Post a Comment