Friday 19 March 2021

मजीठिया: दैनिक भास्कर के डिप्टी मैनेजर (लीगल) ने अपने अखबार प्रबंधन को दिखाया आइना, पढ़ें ये पत्र




-Jitendra Kumar Singh


Subject- Regarding information of wrong stand of company presented in court


श्री सुधीर अग्रवाल जी, श्री गिरीश अग्रवाल जी, श्री पवन अग्रवाल जी,


आपको अवगत कराना है कि आपके मानव संसाधन विभाग के काबिल अफसरों ने श्रम विभाग एवं श्रम न्यायालय में मजीठिया वेज बोर्ड के मामलों में जो बचाव लिये थे उसमें निम्नलिखित एक बचाव के लिये जरूरी जानकारी –



 

यह बचाव कि आपके अखबार दैनिक भास्कर की हर यूनिट अलग अलग है क्योंकि हर यूनिट का RNI नम्बर अलग है और उनकी बैलेंस शीट भी अलग अलग है…


आपके ध्यान आकर्षण के लिये जानकारी देना चाहूंगा कि श्रमजीवी पत्रकार अधिनियम की धरा 2(d)(a) के अन्तर्गत “different departments, branches and centers of newspaper establishments shall be treated as parts thereof” स्पस्ट लिखित है एवं आप स्वयं भी जानते है कि आपका पूरा दैनिक भास्कर एक ही ग्रुप है कोई यूनिट अलग अलग नहीं है।


यहाँ तक कि DB Digital, Writer and Publisher, Bhaskar Publication and Allied Industries आदि एवं श्री रवी गुप्ता के द्वारा उपयोग की गई DHRSL सभी DB Corp Ltd की ही कम्पनीयाँ हैं।


ROC में आपके द्वारा DB Corp Ltd की एक ही बैलेंस शीट दी जाती है न कि सभी यूनिट की अलग अलग। ऐसे में यूनिट की बैलेंसशीट वैध ही नहीं है और न ही आपके काबिल अधिकारियों द्वारा उनके हिसाब से कोर्ट में पेश करने हेतु बनाये गये calcullation chart वैध हैं और यहाँ यह भी स्पस्ट करना है कि RNI के नियमानुसार प्रत्येक संस्करण हेतु अलग अलग RNI नम्बर लेना होता है, इसलिये RNI नम्बर अलग अलग होने से यूनिट अलग अलग नहीं हो जाएँगी।


आपके मध्य प्रदेश के सभी संस्करणों ग्वालियर को छोड़ कर एवं छत्तीसगढ़ के सभी संस्करणों के लिये श्री कमल कांत शर्मा मालिक DB Corp Ltd के लिये मुद्रक एवं प्रकाशक हैं और वर्तमान में राजस्थान के सभी यूनिट के लिये स्टेट फाइनेंस हेड के रूप में कार्यरत हैं।


आपके राजस्थान के सभी संस्करणों के लिये श्री मुकेश मंगल मुद्रक एवं प्रकाशक हैं और वर्तमान में भोपाल मध्य प्रदेश में फाइनेंस में महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत हैं।


चंडीगढ़ पंजाब हरयाणा एवं हिमाचल @ CPH2 की सभी यूनिट के लिये ऐसे प्रकाशक एवं मुद्रक हैं जो कि वर्तमान में वहां कार्यरत भी नहीं हैं।


चंडीगढ़, हिमाचल एवं हरियाणा के लिये श्री आर के गुप्ता प्रकाशक एवं मुद्रक हैं जो कि वर्तमान में फाइनेंस में चीफ जनरल मैनेजर के पद पर भोपाल मध्य प्रदेश में तैनात हैं।


पंजाब के प्रकाशक एवं मुद्रक श्री धर्मेंद्र अत्री जो कि मार्केटिंग विभाग के प्रमुख थे कम्पनी छोड़ चुके हैं।


ऐसा ही हाल बिहार और झारखण्ड का है वहां भी बिहार की सभी यूनिट के लिये श्री केदार सिंघल एवं झारखण्ड की सभी यूनिट के लिये श्री संजय पराशर प्रकाशक एवं मुद्रक हैं और श्री केदार सिंघल बिहार और झारखण्ड स्टेट के फाइनेंस हेड भी हैं एवं श्री संजय पराशर जो की नोएडा में MP Printers के फाइनेंस हेड थे कंपनी छोड़ चुके हैं।


गुजरात का भी यही हाल है। स्वर्गीय श्री रमेश चंद अग्रवाल प्रकाशक एवं मुद्रक थे जो कि दैनिक भास्कर ग्रुप के चेयरमैन भी थे।


आपके द्वारा जो जानकारी होर्डिंग्स, डायरी एवं विज्ञापन आदि में दी जाती है के अनुसार दैनिक भास्कर, दिव्य भास्कर, दैनिक दिव्य मराठी, डी बी स्टार, डी बी पोस्ट आदि सभी दैनिक भास्कर ग्रुप में आते है जिनके लिये 12 स्टेट्स में 65 संस्करण 300 से ज्यादा ब्यूरो हैं व 3 भाषाओ में प्रकाशन होता है।


डायरी के पृष्ठों की कॉपी आपकी जानकारी हेतु संलग्न है।











यदि सभी यूनिट अलग हैं तो ऐसा कैसे है। हर यूनिट का अलग फाइनेंस हेड क्यों नहीं है और हर यूनिट का अलग अलग प्रकाशक एवं मुद्रक क्यों नहीं है।


यदि दैनिक भास्कर की हर यूनिट अलग है तो ROC के अन्तर्गत सभी अलग अलग क्यों नहीं पंजीकृत है।


हर यूनिट का अलग अलग मालिक क्यों नहीं है, दैनिक भास्कर टाइटल का कॉपी राइट सिर्फ आपके ही पास क्यों है।


क्यों दैनिक भास्कर नाम का स्तेमाल किसी अन्य के द्वारा किये जाने पर आप अदालत से उस पर रोक लगवा देते हैं।


(दिल्ली उच्च न्यायालय के निम्नलिखित केसेस CS(COMM)1320/2016, CS(COMM)1061/2018, CS(COMM)202/2019 जिनमें आपने अन्य द्वारा प्रकाशन किये जाने पर उनके प्रकाशन पर रोक लगवा दी।


प्रतिनिधित्व दायित्व के प्रावधानों के तहत आप भी न्यायालयो में गलत जानकारी देने के लिये दोषी होंगे।


BCC में श्रीमान उप श्रम आयुक्त महोदय व अन्य अधिकारीगण एवं अन्य सभी पीड़ित कर्मचारीगण व उनके अधिवक्तागण।


अगले गलत बचाव की जानकारी अगली मेल में


सादर

जितेन्द्र कुमार सिंह

एम्प्लाई कोड 16698

उप प्रबंधक विधि

विधि विभाग दिल्ली

दैनिक भास्कर/डीबी कॉर्प लि.

singhjk1977@gmail.com


(Source: Bhadas4media.com)

https://www.bhadas4media.com/deputy-manager-legal-dainik-bhaskar-jitendra-kumar-singh-letter-to-db-crop-management/



मजीठिया की देयता से बचने के लिये दैनिक भास्कर की डमी कंपनी है DHRSL जो सिर्फ कागजों में है




-Jitendra Kumar Singh


श्री सुधीर अग्रवाल जी, श्री गिरीश अग्रवाल जी, श्री पवन अग्रवाल जी,


आपको आपके परम योग्य मानव संसाधन विभाग के प्रमुख श्री रवि गुप्ता जी के द्वारा मजीठिया वेज बोर्ड व अन्य वेज बोर्डों की देयता से बचने के लिये अत्यधिक समझदारी दिखाते हुऐ कर्मचारियों को DB Corp Ltd के परमानेंट रोल से इस्तीफा लेकर उनको DHRSL के माध्यम से DB Corp Ltd में दोबारा कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी के रूप में रखने के विषय में आपको निम्नलिखित जानकारी दे रहा हूँ।


इससे स्पष्ट हो जायेगा कि DHRSL केवल कागजो में बनाई गई DB Corp Ltd/Dainik Bhaskar की एक डमी कंपनी है और इसके निदेशक श्री विजय खेतावत एवं श्री राजीव चतुर्वेदी DB Corp Ltd/Dainik Bhaskar की अन्य कम्पनियों जैसे Sharda Real State, DB Malls Pvt Ltd आदि में भी निदेशक हैं।


DHRSL (DECENT HUMAN RESOURCES AND SOLUTIONS PRIVATE LIMITED) की निम्नलिखित जानकारी जो कि गूगल पर उपलब्ध है, के अनुसार कर्मचारियों की संख्या (0) शून्य है। इसके टर्नओवर से कई गुना ज्यादा तो श्री रवि गुप्ता का सालाना सैलरी पैकेज है।


वेबसाइट से लिये गये डाटा को भी मेल में संलग्न किया है. आशा है कि अन्य मेल की भांति इस मेल के तथ्यों को भी नजरअंदाज कर दिया जायेगा।



सादर

जितेन्द्र कुमार सिंह

एम्प्लाई कोड 16698

उप प्रबंधक विधि

विधि विभाग दिल्ली

दैनिक भास्कर/डीबी कॉर्प लि.

singhjk1977@gmail.com


Company Details Signatory Details S.No Director Name DIN Designation Date of Appointment DIN Deactivated

1 RAJEEV CHATURVEDI 06478140 Director 2014-04-26 Click here to view

2 VIJAY KHETAWAT 00092440 Director 2008-02-13 Click here to view

Other Companies Associated with RAJEEV CHATURVEDI

CIN Company Name Designation Appointment Date

U45203MP2006PTC018699 D B MALLS PRIVATE LIMITED Director 2015-05-19

U74300MP2015PTC033850, type:MCA:SERVICE_PROVIDERS DB INFOMEDIA PRIVATE LIMITED Director 2015-02-16

U52397MP2007PTC020042 BFP ENTERPRISES PRIVATE LIMITED Director 2013-05-30

U15143MP1998PLC012842 STITEX GLOBAL LIMITED Director 2014-03-22

U15143MP2007PTC020043 BFP TRADERS PRIVATE LIMITED Director 2013-05-30

U72200WB2007PTC117872 AJAY SOFTWARE PRIVATE LIMITED Director 2013-02-22

U63046MP1992PTC007126 DELUXE TRAVEL SERVICE PRIVATE LIMITED Director 2013-05-30

U51109MP1985PTC003142 S.A. TRADING INVESTMENTS PRIVATE LIMITED Director 2013-02-22

U74120WB2008PTC122699, type:MCA:SERVICE_PROVIDERS JAI HIND FINANCIAL ADVISORS PRIVATE LIMITED Director 2013-02-22

U67120MP2000PTC013986 HERBAL INVESTMENT PRIVATE LIMITED Director 2014-03-28

U52599MP2007PTC020047 BEL TRADERS PRIVATE LIMITED Director 2013-05-30

U52520GJ1985PTC051691 CHAMBAL TRADINGS PRIVATE LIMITED Director 2013-12-26


Other Companies Associated with VIJAY KHETAWAT

CIN Company Name Designation Appointment Date

U67120MP2000PTC013986 HERBAL INVESTMENT PRIVATE LIMITED Director 2014-03-28

U30007GJ1996PLC029653 DESIGN SOLUTIONS LIMITED Director 2005-03-04

U63046MP1992PTC007126 DELUXE TRAVEL SERVICE PRIVATE LIMITED Director 2006-06-10

U45201MP2003PTC015886 SHARDA REAL ESTATE PRIVATE LIMITED Director 2005-04-21

U51224MP2006PTC018654,type:imd_hv BHASKAR VENKATESH PRODUCTS PRIVATE LIMITED Director 2006-05-04


General Details

Company name DECENT HUMAN RESOURCES AND SOLUTIONS PRIVATE LIMITED

Ownership Type private

Primary Business type mca provider

Category Company limited by shares

Sub Category Indian Non-Government Company

Main Language English

Corporate Identification Number (CIN) U74910MP2006PTC018492

Year of Establishment 20/03/2006

Age of Company 14 Years 11 Months 11 Days

No. of Employees 0

Primary Location Bhopal

Date of Balance sheet 2015-03-31

Date of Last Annual General Meeting


2015-09-24


Decent Human Resources AND Solutions Private Limited Details

CIN U74910MP2006PTC018492

Date of Incorporation 20 Mar, 2006

Status Active

Company Category Company limited by Shares

Company Sub-category Non-govt company

Company Class Private

Business Activity Business Services

Authorized Capital 10.0 lakhs

Paid-up Capital 1.5 lakhs

Paid-up Capital % 15.000001

Registrar Office City Gwalior

Registered State Madhya Pradesh

Registration Number 18492

Registration Date 20 Mar, 2006

Listing Status Unlisted

AGM last held on 21 Dec, 2020

Balance Sheet last updated on 31 Mar, 2020


DECENT HUMAN RESOURCES AND SOLUTIONS PRIVATE LIMITED

Decent Human Resources AND Solutions Private Limited is a Non-govt company, incorporated on 20 Mar, 2006. It’s a private unlisted company and is classified as’company limited by shares’.


Company’s authorized capital stands at Rs 10.0 lakhs and has 15.000001% paid-up capital which is Rs 1.5 lakhs. Decent Human Resources AND Solutions Private Limited last annual general meet (AGM) happened on 23 Sep, 2017. The company last updated its financials on 31 Mar, 2017 as per Ministry of Corporate Affairs (MCA).


Decent Human Resources AND Solutions Private Limited is majorly in Business Services business from last 15 years and currently, company operations are active. Current board members & directors are VIJAY KHETAWAT and RAJEEV CHATURVEDI .


Company is registered in Gwalior (Madhya Pradesh) Registrar Office. Decent Human Resources AND Solutions Private Limited registered address is Mezanine Floor, Plot No. 227, Hare Gopal Complex, Zone-1, M.P. Nagar Bhopal MP 462011 IN.


(Source: Bhadas4media.com)

https://www.bhadas4media.com/bhaskar-dummy-company-dhrsl/



Saturday 13 March 2021

IFWJ Demands Compensation to Injured Journalists in the PC of SP Chief

Indian Federation of Working Journalists (IFWJ) has strongly condemned the heinous attack on some journalists at Moradabad in the Media Conference of Akhilesh Yadav. The incident was graver because it happened in the presence of the Samajwadi Party Chief and the journalists were attacked by his security personnel.

  In a statement, the IFWJ Secretary Siddharth Kalhans and the Treasurer Rinku Yadav have demanded that due compensation should be given to all injured journalists in all such cases and a thorough probe must be conducted to identify the guilty persons to punish them.

  The Vice -President of the IFWJ Hemant Tiwari has appealed to all organisations to sink their differences to ensure the safety and security of the journalists. He has also appealed to the media persons that they should use the media conferences for eliciting information rather than converting them into the forum of acrimonies. 


Bhagwan Bhardwaj

Office Secretary: IFWJ

Sunday 7 March 2021

मजीठिया: जिरह लटकाने पर लीविंग मीडिया प्रबंधन पर 10 हजार का जुर्माना, छह महीने में फैसला देने का निर्देश



दिल्ली हाई कोर्ट ने बृहस्‍पतिवार को मजीठिया से जुड़े एक मामले में लीविंग मीडिया के प्रबंधन को झटका दिया और मामले को छह महीने में निपटाने का आदेश दिया। अदालत ने एक कर्मचारी की पैरवी कर रहे वकील फिडेल सेबास्टियन की दलीलों पर गौर करते हुए प्रबंधन पर दस हजार का हर्जाना भी लगाया। 


लीविंग मीडिया ने मजीठिया की मांग करने पर नौकरी से निकाले गए एक कर्मचारी का मामला यहां लेबर कोर्ट में चल रहा है। प्रबंधन सुनवाई प्रक्रिया में देर करने की लगातार कोशिश करता आ रहा है। कर्मचारी से जिरह करने की प्रक्रिया को लंबे समय तक लटकाए रखने के लिए प्रबंधन की तरफ से चार तारीखें ली गईं। उसके बाद भी जिरह पूरी नहीं की गई। जज ने इसके आगे तारीख देने से मना कर दिया और उक्त कर्मचारी का जिरह बंद करा दी। 


प्रबंधन ने इसके खिलाफ हाई कोर्ट में अपील की। जिसकी सुनवाई जस्टिस संजीव सचदेव की अदालत में थी। अदालत में कर्मचारी की तरफ से प्रबंधन की देर करने की कोशिशों का पुरजोर विरोध किया गया और सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले का हवाला दिया गया जिसमें मजीठिया से जुड़े मामले को छह महीने में निपटाने को कहा गया है।


इसके बाद अदालत ने प्रबंधन पर दस हजार रुपये का हर्जाना लगाया और कर्मचारी से जिरह करने की इजाजत देते हुए मामले का निपटारा किया। साथ ही, निचली अदालत में चल रहे इस मामले का निपटारा छह महीने के भीतर करने का आदेश दिया।

Tuesday 2 March 2021

नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार ओम गुप्ता

 

         जन्म: 25 नवम्बर,1948

         मृत्यु: 28 फरवरी,2021

        वरिष्ठ पत्रकार और पत्रकारिता के अध्यापन से जुड़े ओम गुप्ता का 28 फरवरी को निधन हो गया।वे अरसे से अस्वस्थ थे।वे अपने पीछे पत्नी आरती,पुत्र संजोग,संकल्प व पुत्री सिया छोड़ गए हैं। 2 मार्च को साकेत, नयी दिल्ली में उनकी स्मृति सभा रखी गयी।

       ओम गुप्ता देश के उन दुर्लभ पत्रकारों में थे जिनका अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं  पर समान अधिकार था।वे अंग्रेजी व हिंदी के कई अखबारों के सम्पादक रहे।वे मूलतः फ़िल्म के पत्रकार थे पर राजनीति की खोजी खबरों ने उन्हें शिखर का पत्रकार बनाया।वे टेक 2 व सुपर जैसी फिल्मी पत्र,पत्रिकाओं व मिड डे (दिल्ली) के सम्पादक रहे।वे इंडिया टुडे,टाइम्स ऑफ इंडिया,इंडियन एक्सप्रेस,पायनियर,कैरेवान आदि में वरिष्ठ पदों पर रहे।इसके अलावा हिंदी में वे दिनमान टाइम्स व कुबेर टाइम्स के दिल्ली संस्करण के सम्पादक रहे।

        बाद में वे पत्रकारिता के अध्यापन से जुड़ गए और मीडिया व मैनेजमेंट के चार विद्यालयों में वे डीन रहे।पत्रकारिता पर उनकी 23 किताबें हैं जिनमें मीडिया और सृजन,मीडिया और विचार व मेरे 15 नाटक जैसी पुस्तकें खासी लोकप्रिय हैं।उन्होंने ' धूप की लकीरें' व 'पूर्वी वसंती' जैसे टीवी कार्यक्रमों का निर्देशन भी किया।

       'मेरे मन,प्राण पत्रकारिता में ही बसते  हैं' कहनेवाले ओम गुप्ता के अमिताभ बच्चन व अटलबिहारी बाजपेयी से लिये साक्षात्कार आज भी संदर्भ के तौर पर याद किये जाते हैं।

      अलविदा हिंदी-अंग्रेजी के पवित्र सेतु।हमेशा खलेगी आपकी कमी।