Monday 8 February 2016

हमें क्यों चाहिए मजीठिया भाग-17Dसभी ग्रेड के साथी एरियर बनाते हुए इन बातों का रखें ध्‍यान

साथियों, मजीठिया वेजबोर्ड की सिफारिशों के अनुसार अपना एरियर बनाते हुए इन बातों का जरुर ध्‍यान रखें। यह दैनिक जागरण, दैनिक भास्‍कर, राजस्‍थान पत्रिका, अमर उजाला, नवभारत टाइम्‍स, हिन्‍दुस्‍तान, जनसत्‍ता,  इंडिया टूडे समेत सभी समाचार-पत्रों, मैग्‍जीनों व न्‍यूज एजेंसियों पर लागू होती हैं।
आप जिस भी सीए या एकाउटेंट से अपना एरियर बनवा रहे हैं और यदि वह मीडिया के बारे में कुछ भी नहीं जानता है तो उसे यह जानकारी जरुर उपलब्‍ध करवाएं। जिससे वह आपका सही एरियर और नया वेतनमान निकाल सके।

DA = DA point/167
नवंबर 2011 से दिसंबर 2011 - 17 point
जनवरी 2012 से जून 2012 - 25 point
जुलाई 2012 से दिसंबर 2012 - 33 point
जनवरी 2013 से जून 2013 - 42 point
जुलाई 2013 से दिसंबर 2013 - 54 point
जनवरी 2014 से जून 2014 - 65 point
जुलाई 2014 से दिसंबर 2014 - 73 point
जनवरी 2015 से जून 2015 - 80 point
जुलाई 2015 से दिसंबर 2015 - 87 point

यह डीए सभी ग्रेडों के समाचार-पत्रों, मैग्‍जीनों और न्‍यूज एजेंसियों के सभी कर्मचारियों पर एक समान ही लागू होगा और यह हर छह महीने बाद बदल जाता है। मजीठिया वेजबोर्ड की सिफारिशों के अनुसार इसका सही बेस प्‍वाइंट 167 है। आप कतई भी 185 या 189 के आधार पर इसकी गणना न करें, यह आपके लिए नुकसानदायक होगा। (देखें मजीठिया वेजबोर्ड की सिफारिश का पेज नंबर 54)


गणना इस तरह होगी-
Basic Pay = As per Majitha
Variable Pay = (% of Basic Pay)
DA = Basic Pay + Variable Pay x DA point/167
HRA = % of Basic Pay + Variable Pay
TRA = % of Basic Pay + Variable Pay
PF = Basic Pay + Variable Pay + DA x 12%

यह फार्मूला सभी ग्रेडों के समाचार-पत्रों, मैग्‍जीनों और न्‍यूज एजेंसियों पर लागू होगा।
Example:-
20,000 = BASIC
7,000 = Variable Pay (35 of Basic Pay)           
14,066 = DA (Basic Pay + Variable Pay x 87/167)
            (Dec 2015 DA point = 87)
8,100 = HRA (30 % of Basic Pay + Variable Pay)      
5,400 = TRA (20% of Basic Pay + Variable Pay)
1,000 = Med (As Applicable)     
1,000 = Night Allowance (10 days) (As Applicable)
1,000 = HS (As Applicable)
4,928 = Provident Fund (Employer's Contribution = Basic Pay + Variable Pay + DA x 12%)  
62,494 = GROSS SALARY
(उपरोक्‍त उदाहरण ए और बी ग्रेड के एक्‍स श्रेणी के शहर पर आधारित है।)


रात्रि‍कालीन भत्‍ता - यह रात्रि ग्‍यारह बजे के बाद समाप्‍त होने वाली ड्यूटी पर लागू होगा।
ग्रेड ए -  100 रुपये
ग्रेड बी - 100 रुपये
ग्रेड सी - 75 रुपये
ग्रेड डी - 75 रुपये
ग्रेड ई से एच - 50 रुपये
(यह आपके द्वारा किए गए कार्यदिवस पर ही मिलेगा। उदाहरण- यदि आपने किसी महीने मात्र 10 दिन ही रात्रि में कार्य किया है तो यह मात्र 10 दिन पर ही देय होगा।)

Variable Pay
ग्रेड ए से डी - 35 प्रतिशत
ग्रेड ई से एच - 20 प्रतिशत

चिकित्‍सा भत्‍ता
ग्रेड ए से बी - 1000 रुपये प्रति माह
ग्रेड सी से डी - 500 रुपये प्रति माह
ग्रेड ई से एच - देखें पेज नंबर 17
(ईएसआई की श्रेणी में आने वालों पर यह लागू नहीं होगा।) 

विपत्ति भत्‍ता
ग्रेड ए से डी - 1000 रुपये प्रति माह
ग्रेड ई से एफ - 500 रुपये प्रति माह
ग्रेड जी से एच - लागू नहीं
(यह भत्‍ता किन को मिलेगा इसे देखें पेज नंबर 17)

आवास किराया भत्‍ता (सभी ग्रेडों के लिए) शहर वर्गीकरण के अनुसार
एक्‍स - 30 प्रतिशत
वाई - 20 प्रतिशत
जेड - 10 प्रतिशत
(देखें पेज नंबर 15-16) 

परिवहन भत्‍ता (सभी ग्रेडों के लिए) शहर वर्गीकरण के अनुसार
एक्‍स - 20 प्रतिशत
वाई - 10 प्रतिशत
जेड - 5 प्रतिशत
(देखें पेज नंबर 16) 

छुट्टी यात्रा भत्‍ता (एलटीए)
यह दो साल में एक बार मिलेगा।
(देखें पेज नंबर 17)

ओवर टाइम (OT), राजपत्रित अवकाश (National Holiday) व ईएल (Leave Encashment) के भुगतान का अंतर Basic Pay, Variable Pay और DA के जोड़ पर निकले।
वर्किंग जर्नलिस्‍ट एक्‍ट में आने वाले साथी महीने में 144 घंटे के काम के आधार पर अपना ओवर टाइम निकाले। यानि 6 घंटे की ड्यूटी के अनुसार 24 कार्यदिवस।
(उदाहरण- Basic Pay + Variable Pay + DA/144 x working day x hours x 2)

अन्‍य भत्‍ते जैसे मोबाइल-टेलीफोन बिल, इंटरनेट बिल, समाचार-मैग्‍जीन बिल, शिक्षण भत्‍ता, विशेष भत्‍ते आदि मजीठिया वेजबोर्ड की सिफारिशें लागू होने के बाद भी मिलते रहेंगे।

इन सबके अलावा जिन संस्‍थानों में अंतरिम राहत लागू नहीं की गई थी वहां के साथी इसका भी दावा पेश करें। यह जनवरी 2008 से 11 नवंबर 2011 के बीच में लागू होगा। (देखें पेज नंबर 44)

सुप्रीम कोर्ट का आदेश डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्‍न Path का प्रयोग करें- https://goo.gl/x3aVK2

मजीठिया वेजबोर्ड की सिफारिशें अंग्रेजी में डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्‍न Path का प्रयोग करें-   https://goo.gl/vtzDMO

मजीठिया वेजबोर्ड की सिफारिशें हिंदी (सभी पेज) में डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्‍न Path का प्रयोग करें- https://goo.gl/8fOiVD

श्रमजीवी पत्रकार अधिनियम 1955 (हिंदी-अंग्रेजी) में डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्‍न Path का प्रयोग करें- https://goo.gl/wdKXsB

 

पढ़े- हमें क्यों चाहिए मजीठिया भाग-10: (ग्रेड और बी’) खुद निकालें अपना एरियर और नया वेतनमान http://goo.gl/wWczMH



पढ़े- हमें क्यों चाहिए मजीठिया भाग-17: (ग्रेड सीऔर डी’) खुद निकालें अपना एरियर और नया वेतनमान  http://goo.gl/3GubWn



यदि इसके बाद भी आपको कोई दिक्‍कत आ रही हो तो आप बेहिचक इनसे संपर्क कर सकते हैं।

RP Yadav ji - 09810623949
rpyadav56@gmail.com

Vinod Kohli ji  – 09815551892
President, Chandigarh-Punjab Union of Journalists (CPUJ)
Indian Journalists Union

Ashok Arora ji (Chandigarh) - 09417006028, 09914342345
Indian Journalists Union
arora_1957@yahoo.co.in

Ravinder Aggarwal ji (HP) - 9816103265
ravi76agg@gmail.com

M S Yadav ji (PTI) – 09810263560


यदि हमसे कहीं तथ्यों या गणना में गलती रह गई हो तो सूचित अवश्य करें।(patrakarkiawaaz@gmail.com)


#MajithiaWageBoardsSalary, MajithiaWageBoardsSalary, Majithia Wage Boards Salary

Thursday 4 February 2016

हमें क्यों चाहिए मजीठिया भाग-17C: उमर उजाला के साथी इसे जरुर पढ़े-Last Part


गतांक से आगे...
इससे पहले हम एक्‍स और वाई श्रेणी के शहरों में कार्यरत अमर उजाला के साथियों को अपने वेतन के तुलनात्‍मक अध्‍ययन के लिए जानकारी दे चुके हैं। अब हम उमर उजाला के जेड सिटी यानि धर्मशाला, जम्‍मू आदि में कार्यरत सभी साथियों को तुलनात्‍मक अध्‍ययन के लिए वेतनमान उपलब्‍ध करवा रहे हैं। यह वेतनमान (ग्रेड बी का) जुलाई 2015 से दिसंबर 2015 तक के बीच भर्ती नए साथियों पर लागू होते हैं। जिससे आसानी से जाना जा सकता है आप को बी ग्रेड के अनुसार वेतनमान मिल रहा हैं या नहीं है। (अपना शहर देखने के लिए देखें मजीठिया वेजबोर्ड की रिपोर्ट में पेज नंबर 37-38 या 55-56)

अनुसूची- I.- बी ग्रेड समाचार पञ  (शहरों का वर्गीकरण- क्षेञ जेड’)
(समाचार-पञ प्रतिष्‍ठानों में श्रमजीवी पञकारों का समूहन)
समूह-1: कार्यकारी संपादक, स्‍थानीय संपादक एवं अन्‍य...
Basic: 22,000
Gross Salary: 58,748

समूह-2: सहायक संपादक, समाचार संपादक एवं अन्‍य...
Basic: 20,000
Gross Salary: 53,744

समूह-3: मुख्‍य संवाददाता, मुख्‍य उप-संपादक,  सहायक समाचार संपादक, कार्टूनिस्‍ट, पेज डिजाईनर एवं अन्‍य...
Basic: 18,000
Gross Salary: 48,739

समूह-4: वरिष्‍ठ उप-संपादक, डिप्‍युटी पेज डिजाईनर एवं अन्‍य...
Basic: 16,000
Gross Salary: 43,735

समूह-5: उप-संपादक, रिपोर्टर, कलाकार, मुख्‍य प्रूफशोधक एवं अन्‍य...
Basic: 14,000
Gross Salary: 38,731

समूह-6: प्रूफशोधक एवं अन्‍य... समस्‍त श्रमजीवी पञकार...
Basic: 13,000
Gross Salary:  36,228

( मजीठिया के अनुसार हिंदी में अपना बेसिक देखने के लिए देखें पेज नंबर 30, सारणी-I)

अपने पद की श्रेणी देखने के लिए हिंदी मजीठिया रिपोर्ट का पेज नंबर 2 या 18 देखें

वेतन की गणना की पूरी जानकारी के लिए jpg file डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्‍न Path का प्रयोग करें- https://goo.gl/gd8kYT



*****

अनुसूची- II.  बी ग्रेड समाचार पञ (शहरों का वर्गीकरण- क्षेञ जेड’)
(गैर पञकार समाचार-पञ कर्मचारी-प्रशासनिक स्‍टाफ का वर्गीकरण)
समूह-1: वरिष्‍ठ सहायक महाप्रबंधक, वेब प्रशासक, इलैक्‍ट्रोनिक अथवा सॉफ्टवेयर अभियंता, मुख्‍य लेखाकार एवं अन्‍य...
Basic: 16,000
Gross Salary: 43,735

समूह-2: अपर प्रबंधक, लेखा अधिकारी, कल्‍याण अधिकारी एवं अन्‍य...

Basic: 14,000
Gross Salary: 38,731

समूह-3: अधिकारी अथवा विभागीय मुखिया, हेड क्‍लर्क, डीटीपी इंचार्ज, प्रोग्रामर एवं अन्‍य...
Basic: 12,000
Gross Salary: 33,726

समूह-4: वरिष्‍ठ स्‍टेनो सचिव, सुरक्षा पर्यवेक्षक एवं अन्‍य...
Basic: 11,000
Gross Salary: 31,224

समूह-5: कनिष्‍ठ क्‍लर्क, टेलीफोन/फैक्‍स मशीन ऑपरेटर, ड्राइवर, कारपेंटर, प्‍लम्‍बर, राजमिस्‍ञी एवं अन्‍य...
Basic: 9,000
Gross Salary: 26,220

समूह-6: बिल कलैक्‍टर्स, पिओन (चपरासी) एवं अन्‍य...
Basic: 8,500
Gross Salary: 24,969


( मजीठिया के अनुसार हिंदी में अपना बेसिक देखने के लिए देखें पेज नंबर 32, सारणी-II)

अपने पद की श्रेणी देखने के लिए हिंदी मजीठिया रिपोर्ट का पेज नंबर 26 देखें

वेतन की गणना की पूरी जानकारी के लिए jpg file डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्‍न Path का प्रयोग करें-  https://goo.gl/RIt5GO



*****


अनुसूची- III. बी ग्रेड समाचार पञ (शहरों का वर्गीकरण- क्षेञ जेड’)
(गैर पञकार समाचार-पञ कर्मचारियों-फैक्‍ट्री स्‍टाफ का वर्गीकरण)

समूह-1: वरिष्‍ठ अभियंता, सहायक अभियंता एवं अन्‍य...
Basic: 12,500
Gross Salary: 34,877

समूह-2: वरिष्‍ठ पर्यवेक्षक, फोरमैन एवं अन्‍य...
Basic: 11,000
Gross Salary: 31,124

समूह-3: वरिष्‍ठ उत्‍पादन सहायक, कनिष्‍ठ वीडीटी संचालक, ऑफसेट मशीनमैन एवं अन्‍य...
Basic: 10,000
Gross Salary: 28,622

समूह-4: कन्‍वेयर स्‍ट्रीकेट मशीन-मैन, आर्ट विभाग में पेस्‍ट-अप मैन, प्‍लम्‍बर एवं अन्‍य...
Basic: 9,000
Gross Salary: 26,120

समूह-5: सहायक इलैक्‍ट्रीशियन, ट्रीडलमैन तथा डीएफ प्रेसमैन एवं अन्‍य...
Basic: 8,000
Gross Salary: 23,618

समूह-6: बालर मुकदम, रील लोडर तथा अनलोडर, ट्रोली मैन एवं अन्‍य...
Basic: 7,500
Gross Salary: 22,366


( मजीठिया के अनुसार हिंदी में अपना बेसिक देखने के लिए देखें पेज नंबर 34, सारणी-III)

अपने पद की श्रेणी देखने के लिए हिंदी मजीठिया रिपोर्ट का पेज नंबर 28 देखें

वेतन की गणना की पूरी जानकारी के लिए jpg file डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्‍न Path का प्रयोग करें-  https://goo.gl/KGxEy6





(हिंदी में अपने शहर को देखने के लिए पेज नंबर 37-38 या 55-56 देखें)



सुप्रीम कोर्ट का आदेश डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्‍न Path का प्रयोग करें- https://goo.gl/x3aVK2


मजीठिया वेजबोर्ड की सिफारिशें अंग्रेजी में डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्‍न Path का प्रयोग करें-   https://goo.gl/vtzDMO


मजीठिया वेजबोर्ड की सिफारिशें हिंदी (सभी पेज) में डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्‍न Path का प्रयोग करें- https://goo.gl/8fOiVD

नोट- 1. उपरोक्‍त वेतन में पीएफ में 12 फीसदी कंपनी का योगदान भी जोड़ा गया है। इसके अलावा दिसंबर 2015 में रविवार को साप्‍ताहिक अवकाश का आधार मान कर 27 दिन का यानि 2700 रुपये रात्रि भत्‍ता भी जोड़ा गया है।

2. यदि आपको संस्‍थान ने नई कंपनी बनाकर उसमें स्‍थानांतरित कर दिया है तो भी आपको मजीठिया वेजबोर्ड के लाभ से वंचित नहीं किया जा सकता।

3. ईएसई के अंतर्गत आने वाले साथियों को चिकित्‍सीय भत्‍ता नहीं मिलेगा।

4. मजीठिया वेजबोर्ड की सिफारिशें ठेका आधार पर कार्यरत सभी साथियों और अंशकालिक संवाददाता व छायाकार पर भी लागू होंगी। (अधिक जानकारी के लिए देखें पेज नंबर 14)



हमें क्यों चाहिए मजीठिया भाग-17A: उमर उजाला के साथी इसे जरुर पढ़े-1 http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2016/02/17a-1.html

हमें क्यों चाहिए मजीठिया भाग-17B: उमर उजाला के साथी इसे जरुर पढ़े-part2 http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2016/02/17b-part2.html

साथियों, मजीठिया वेजबोर्ड के अनुसार यह वेतनमान उन सहयोगियों का है जिन्‍होंने जुलाई 2015 से दिसंबर 2015 के बीच उमर उजाला में या बी ग्रेड के किसी भी अन्‍य समाचार पञ  (शहरी वर्गीकरण जेड) को ज्‍वाइन किया होगा। आप जो वर्तमान वेतन प्राप्‍त कर हैं उससे आपका वेतन कहीं ज्‍यादा होगा यदि आपके संस्‍थान में  मजीठिया वेजबोर्ड की सिफारिशें सही ढंग से लागू हो जाती हैं तो। इसको देखकर आप समझ सकते हैं कि केवल सामूहिक प्रयास ही हमें अपना हक दिलवा सकता है। इसलिए साथियों एकजुट हो जाइए, ताकि आप अपना और अपने परिवार का भविष्‍य सुरक्षित कर सकें।



मजीठिया की लड़ाई में आपके साथ हमेशा खड़े मिलेंगे ...


Advocate Parmanand Pandey ji  - 09868553507
parmanand.pandey@gmail.com
parmanandpandey@yahoo.com

RP Yadav ji (ifwj) - 09810623949
rpyadav56@gmail.com

Vinod Kohli ji  – 09815551892
President, Chandigarh-Punjab Union of Journalists (CPUJ)
Indian Journalists Union

Ashok Arora ji (Chandigarh) - 09417006028, 09914342345
Indian Journalists Union
arora_1957@yahoo.co.in

M S Yadav ji (PTI) - 09810263560
Ravinder Aggrwalji - 9816103265
ravi76agg@gmail.com

Advocate Colin Gonsalves

Umesh Sharma ji (Bhadas4media Advocate)


यदि हमसे कहीं तथ्यों या गणना में गलती रह गई हो तो सूचित अवश्य करें।(patrakarkiawaaz@gmail.com)

(समाप्‍त)


#MajithiaWageBoardsSalary, MajithiaWageBoardsSalary, Majithia Wage Boards Salary