Tuesday 24 September 2019

केजरीवाल फिर जीते तो यूपी छोड़ दिल्ली में बस जाउंगा!


रॉबी शर्मा कानपुर के जाने-माने सोशल एक्टिविस्ट हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़े-बड़ों से लड़ाई लड़ी और उनके छक्के छुड़ा दिए। दैनिक जागरण समूह द्वारा हड़पी गई करोड़ों की जमीनों को मुक्त कराने के लिए रॉबी शर्मा ने कोर्ट में दमदारी से अपनी बात रखी और ढेर सारे दबावों-धमकियों के बावजूद अड़े रहे। अंतत: उन्हें जीत हासिल हुई। इन्हीं रॉबी शर्मा ने ऐलान किया है कि अगर दिल्ली में केजीरवाल दोबारा जीतकर सरकार बनाते हैं तो वह यूपी छोड़कर दिल्ली में बस जाएंगे।

रॉबी शर्मा फेसबुक पर लिखते हैं :

If kezariwal comes to power again in Delhi then I would like to migrate to Delhi and spend my last days there.
-Robby Sharma

उनके इस एलान पर उनके एक मित्र Anil Sharma पूछते हैं- Why do you think so?

इसका जवाब रॉबी शर्मा कुछ यूं देते हैं-
Because I can’t afford the electricity bill and health services bills in uttar Pradesh.

यूपी में रॉबी शर्मा अकेले नहीं हैं जो भारी बिजली बिल और कबाड़ा स्वास्थ्य सुविधाओं की मार झेल रहे हैं। हर कोई बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था से परेशान है। बिजली के भारी बिल के कारण लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में बिजली-स्वास्थ्य को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल का दिल्ली मॉडल अच्छी खाली लोकप्रियता देश के दूसरे राज्यों में प्राप्त कर सकता है। केंद्र और यूपी की भाजपा सरकारों को जल्द से जल्द बिजली बिल में राहत देने और स्वास्थ्य सुविधाओं को चमकाने के लिए सोचने की जरूरत है वरना कहीं देर न हो जाए।

[साभार: भड़ास4मीडिया.कॉम]

रॉबी शर्मा के बारे में ज्यादा जानने के लिए इसे पढ़ें-
जागरण समूह की चोरी-धोखाधड़ी पकड़ी गई, हाईकोर्ट ने दिए रेव3 मल्टीप्लेक्स तुरंत गिराने के निर्देश




No comments:

Post a Comment