Friday 24 July 2020

दैनिक जागरण गोरखपुर के कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित


गोरखपुर। दैनिक जागरण गोरखपुर में संपादकीय मार्केटिंग और एकाउंट के कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन सबकी जांच एंटीजन किट कराई गई थी।

सबसे पहले एक डिजायनर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी फिर भी प्रबंधन ने कामकाज बंद नहीं कराया। इसी का नतीजा रहा कि मार्केटिंग के दो, एकाउंट की एक, संपादकीय के दो लोग भी संक्रमित हो गए।

यही नहीं दैनिक जागरण प्रबंधन ने प्रशासनिक कार्रवाई से बचने के लिए झूठ भी बोला है। एक ने दैनिक जागरण का पता लिखवाया था तो प्रबंधन ने नाराजगी जता दी। इसके बाद दैनिक जागरण के किसी भी कर्मचारी के नाम के आगे संस्‍थान का नाम नहीं लिखा गया। सबके घर का पता लिखवाकर जांच कराई गई ताकि प्रशासनिक कार्रवाई से बचा जा सके।

सूत्रों के मुताबिक दो कर्मचारियों ने पंजीकरण के समय दैनिक जागरण लिखवाया था लेकिन एक रिपोर्टर ने संस्‍थान का नाम कटवाकर उनके घर का पता लिखवा दिया। इससे प्रबंधन की संवेदनहीनता समझी जा सकती है।

एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित।

[साभार: bhadas4media.com]

No comments:

Post a Comment