Saturday 25 March 2017

पत्रकारों की वेतन वृद्धि के लिए लोकसभा में की गई वेजबोर्ड के गठन की मांग

नई दिल्ली। लोकसभा में शुक्रवार को एक सदस्य ने पत्रकारों के वेतन वृद्धि करने के लिए तुरंत वेजबोर्ड का गठन किए जाने की मांग की और साथ ही कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कार्यरत मीडियाकर्मियों को भी इस वेज बोर्ड के दायरे में लाया जाए।

शून्यकाल में यह मामला उठाते हुए माकपा के ए संपत ने कहा कि पत्रकारों के वेतन ढांचे को लेकर कई साल पहले मजीठिया वेजबोर्ड ने सिफारिश की थी और अब उनके लिए नए वेजबोर्ड का गठन किए जाने की जरूरत है।

हालांकि उन्होंने कहा कि कुछ मीडिया संगठनों ने तो पत्रकारों को मजीठिया वेजबोर्ड का भी लाभ नहीं दिया है।

उन्होंने साथ ही कहा कि इलैक्ट्रोनिक मीडिया में काम करने वाले मीडियाकर्मियों को भी कामकाजी पत्रकार अधिनियम 1955 के प्रावधानों के तहत लाया जाए। कामकाजी पत्रकार अधिनियम 1955 के प्रावधानों के अनुसार वेतन भत्तों को पांच साल में एक बार संशोधित किया जाना चाहिए।

इन्‍हें भी पढ़े-

'मीडिया' में 'मीडिया' के ब्लैक आउट का दौर

http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/03/blog-post_25.html

 

लोकसभा में फिर उठी मजीठिया की मांग

http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/03/blog-post_59.html

 

शरद यादव का राज्यसभा में मजीठिया और मीडिया पर दिया गया बयान अखबारों ने नहीं किया प्रकाशित

http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/03/blog-post_48.html

 

ईयर ऑफ विक्टिम्‍सऔर मजीठिया मामले में इंसाफ की आस

http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/03/blog-post_23.html

 

पत्रकारिता छोड़कर सब धंधे कर रहे मीडिया मालिक, लागू हो मजीठिया सिफारिशें

http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/03/blog-post_7.html

 

 

लोकसभा में गूंजा मजीठिया वेजबोर्ड

http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/03/blog-post_22.html





#MajithiaWageBoardsSalary, MajithiaWageBoardsSalary, Majithia Wage Boards Salary


No comments:

Post a Comment