Monday 27 July 2015

हमें क्यों चाहिए मजीठिया भाग-8E, Form_C हिंदी में, जानिए कैसे भरें...





साथियों,

हम आपको हिंदी में प्रपत्र-सी उपलब्‍ध करवा रहे हैं। यह प्रपत्र-सी दिल्‍ली सरकार ने जारी किया है और इसे दैनिक जागरण, नोएडा के साथी भी भर रहे हैं। आप भी चाहें तो इसे भर कर जमा करवा सकते हैं। एक डमी भी आपको उपलब्‍ध करवाई जा रही है। इसे भरते हुए इस बात का विशेष ध्‍यान रखें कि हर कर्मी की व्‍यक्तिगत जानकारी अलग-अलग होती है।

इसलिए डमी फार्म को ध्‍यान से देखें और इसमें भरी हुई जानकारी आपके अनुसार नहीं है। तो उसमें बदलाव करें।

हम नीचे इसे भरने का तरीका बता रहे हैं। हर साथी इसे अपनी व्‍यक्तिगत जानकारी के अनुसार ही भरें। यह केवल आपकी सहायता के लिए है, न कि इसमें आपसे संबंधित पूरी जानकारी है।

संस्‍थान का नाम: यहां अपने संस्‍थान का नाम, यूनिट जहां पर आप कार्य कर रहे हैं। जिला और प्रदेश का नाम भरें।

कर्मचारी का नाम: यहां अपना नाम भरें।
पिता का नाम: यहां अपने पिताजी का नाम भरें।

किस पद पर ज्‍वाइनिंग किया: वर्तमान संस्‍थान में किस पद पर आपकी नियुक्‍ति हुई थी भरें।

वर्तमान पद: अभी आप किस पद पर नियुक्‍त हैं भरें।

जो साथी इस्‍तीफा दे चुके हैं वे अपने अंतिम पद के साथ इस्‍तीफा लिखते हुए इस्‍तीफे की भी तिथि लिखें।

विभाग: अपना विभाग भरें।

नं: यदि आपको कंपनी ने कोई कर्मचारी कोड या नंबर दे रखा हो तो उसे भरें।

ज्‍वाइनिंग की तारीख: इसमें अपनी नियुक्ति यानि जिस दिन आप संस्‍थान में आए थे कि तारीख भरें। नाकि स्‍थायी होने वाले दिन की।

(उदाहरण- अमर गुप्‍ता 1 जुलाई 2010 को कंपनी में भर्ती हुआ था। परंतु उसकी स्‍थायी नियुक्ति 1 जनवरी 2014 को हुई थी। ऐसे में वह ज्‍वा‍इनिंग की तारीख में 1 जुलाई 2010 ही भरेगा।)



अब आगे नंबरों के अनुसार उसको भरें-


1: स्‍थायी, अनुबंधित और अंशकालिक अपनी नियुक्ति के अनुसार भरें।

2: जिन संस्‍थानों में मजीठिया की सिफारिशें लागू नहीं हुई हैं वे भरें- नहीं।

जहां पूरी तरह से लागू नहीं हुई हैं। वहां के साथी भरें- लागू हुई हैं, परंतु आधी-अधूरी।
(यहां ध्‍यान दें कि आज की तिथि में अमर उजाला सेबी में जमा करवाई अपनी वित्‍तीय रिपोर्ट के अनुसार ग्रेड बी में आ रहा है।)

3: इसको अपने अनुसार भरें।

4: इसको अपने अनुसार भरें।

5: इसको अपने अनुसार भरें।

6: जहां मजीठिया लागू नहीं किया गया है वहां के साथी भरें- नहीं।

जहां मजीठिया लागू किया गया है वहां के साथी भरें- इसके बारे में संस्‍थान ने स्‍पष्‍ट जानकारी नहीं दी है।

7: जहां मजीठिया लागू नहीं किया गया है वहां के साथी भरें- पता नहीं।

जहां मजीठिया लागू किया गया है वहां के साथी भरें- इसके बारे में संस्‍थान ने स्‍पष्‍ट जानकारी नहीं दी है।

8: जहां मजीठिया लागू नहीं किया गया है वहां के साथी भरें- नहीं।

अन्‍य साथी इसको भरने से पहले अपनी सैलरी स्लिप देखें। पीएफ की गणना का तरीका है - (Total Basic Pay+VP) + DA*12%

9: इसको अपने अनुसार भरें।

10: जिन्‍होंने डीएलसी से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक कहीं भी केस नहीं किया हैं वे भरें- नहीं।

जिन्‍होंने सुप्रीम कोर्ट में केस किया हैं वे भरें- सुप्रीम कोर्ट में अवमानना को वाद दायर किया है।

अन्‍य साथी जो विभिन्‍न अदालतों में गए हैं अपने अनुसार भरें।

(अदालत के मामले में वाद [केस] का नंबर भी लिखें।)


11: यदि ऐसा कुछ हुआ तो भरें- हां। कई कर्मियों का स्‍थानांतरण व निलंबन किया गया। और कई कर्मियों को बेवजह नोटिस थमाए गए।

12: अपने अनुसार भरें।

13: अपने अनुसार भरें।

14: अपने अनुसार भरें।

15: अपने अनुसार भरें।

16: अपने अनुसार भरें।

दिनांक भरें और अपने हस्‍ताक्षर करें।

नोट- इसकी दो कापी भरें और जिला श्रम कार्यालय में जमा करवाए। इसकी एक कापी अपने पास रखें, जिसपर सक्षम अधिकारी के तिथि के साथ हस्‍ताक्षर और मोहर लगी हुई हो।

दैनिक जागरण,  नोएडा के सभी स्‍थायी, अनुबंध और अंशकालिक कर्मी इसे भर रहे हैं। आप भी इसे जल्‍द ही भरकर जमा करवाएं। बाद में पछताने के अलावा कुछ नहीं रह जाएगा।  

हिंदी के प्रपत्र-सी को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्‍न Path का प्रयोग करें- https://goo.gl/ZY2bjq

डमी फार्म को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्‍न Path का प्रयोग करें- https://goo.gl/ZHFD4o

यदि आप इनको डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो हमें मेल करें। हम आपकी पहचान गुप्‍त रखेंगे।

यदि हमसे जानकारी देने में कोई गलती रह गई हो तो सूचित अवश्‍य करें।

आपको अब भी इसे भरने में कोई दिक्‍कत आ रही हो तो आप इनसे संपर्क कर सकते हैं।

RP Yadav ji (ifwj) - 09810623949
rpyadav56@gmail.com

Vinod Kohli ji  – 09815551892
President, Chandigarh-Punjab Union of Journalists (CPUJ)
Indian Journalists Union
kohlichd@gmail.com

रविंद्र अग्रवाल जी - 9816103265

ravi76agg@gmail.com 


#MajithiaWageBoardsSalary, MajithiaWageBoardsSalary, Majithia Wage Boards Salary

No comments:

Post a Comment