Saturday 8 May 2021

लॉकडाउन में मीडियाकर्मियों की छंटनी व वेतन कटौती मामले की सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई 6 जुलाई को


कोविड -19 की  महामारी के दौरान देश भर के ज्यादात्तर मीडिया हाउस और निजी कंपनियों द्वारा मीडियाकर्मियों और श्रमिकों की छंटनी की गई तथा जो बच गए उनकी वेतन कटौती की गई। ये मामला सुप्रीमकोर्ट में चल रहा था जिसका डायरी नम्बर है 10983/2020  । अब इस मामले की सुनवाई माननीय सुप्रीमकोर्ट में 6 जुलाई 2021 को होगी। 


आपको बता दें कि पिछले साल से ज्यादातर मीडिया कंपनियों ने कोविड-19 की आपदा को अवसर में बदलने में देरी नहीं की। अधिकांश न्यूज मीडिया कंपनियों और संस्थानों ने कोविड के कारण शुरू हुए लॉकडाउन के बाद महीने-दो महीने भी इंतजार नहीं किया। लोगों की नौकरियां जानी शुरू हो गईं और जो बचे उनका मनमाने तरीके से वेतन कटौती किया गया। वेतन कटौती और छंटनी का सिलसिला अब भी जारी है। कई बड़ी कॉरपोरेट न्यूज़ मीडिया कम्पनियों के उतावलेपन से यह साफ़ था कि वे इस तरह की किसी आपदा के ताक में थीं, जब बिना किसी प्रतिरोध, हिचक या शर्म के बड़ी संख्या में पत्रकारों को बाहर का रास्ता दिखा सकें। यह ‘आपदा पूंजीवाद’ का खुला प्रदर्शन था जिसमें संकट के चरम पर जब लोग घबराहट, चिंता और अवसाद में होते हैं, शॉक थेरेपी यानी अचानक और बड़े फैसले के जरिए लोगों को निहायत कड़वी गोली दी जाती है ताकि वे न सिर्फ बिना किसी प्रतिरोध के उसे स्वीकार कर लें बल्कि उसे संकट से निपटने का एकमात्र और उचित तरीका भी मान लें। 


पत्रकारों के संगठनों का आरोप है कि इन मीडिया संस्थानों ने कोविड-19 की वजह से लॉकडाउन के दौरान कर्मचारियों को नौकरी से हटाने, वेतन में कटौती करने और उन्हें बिना वेतन के छुट्टी पर जाने के नोटिस दिए। याचिकाकर्ता नेशनल एलांयस ऑफ जर्नलिस्ट्स, दिल्ली यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स और बृहन्मुम्बई यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की ओर से माननीय सुप्रीमकोर्ट में मीडियाकर्मियों का पक्ष रखा जाएगा। 


इस जनहित याचिका में न्यायालय से अनुरोध किया गया है कि समाचार पत्रों का प्रकाशन करने या डिजिटल मीडिया सहित मीडिया के क्षेत्र में काम करने तथा पत्रकारों और गैर पत्रकारों को नौकरी पर रखने वाले सभी व्यक्तियों को अपने कर्मचारियों को मौखिक या लिखित में दी गयी सभी नोटिस अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया जाए। इस पूरे मामले पर 6 जुलाई को सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई होगी। जिसपर देशभर के मीडियाकर्मियों की नजर होगी। 


शशिकांत सिंह

वाइस प्रेसिडेंट

न्यूज़ पेपर एम्पलाइज यूनियन ऑफ इंडिया 

9322411335

No comments:

Post a Comment