Monday 2 October 2017

मजीठिया: नई दुनिया के निलंबित कर्मियों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन



रायपुर। जागरण प्रकाशन लिमिटेड के समाचार पत्र नई दुनिया के निलंबित 24 कर्मचारियों ने दशहरे के दिन शहर के महत्‍वपूर्ण स्‍थलों पर मौन विरोध प्रदर्शन किया। नई दुनिया ने इन कर्मियों को महज इसलिए निलंबित कर दिया कि उन्‍होंने एचआर हेड की बदसूलकी का विरोध किया था।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार नई दुनिया रायपुर के एचआर हेड ने एक कर्मी से बदसूलकी की थी। जिसके बाद इन कर्मियों ने 15 सितंबर को इसका विरोध किया था। नई दुनिया प्रबंधन ने विरोध को दबाने के लिए 16 सितंबर को इनके हाजिरी का रिकॉर्ड मिटा कर संस्‍थान में इनके प्रवेश पर रोक लगाते हुए इनका निलंबन कर दिया। जिसके बाद इन कर्मियों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ-साथ श्रम कार्यालय में भी अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। शनिवार को दशहरे के दिन इन निलंबित 24 कर्मियों ने काम पर वापस लेने और मजीठिया वेतनमान देने की मांग के साथ शहर भर में मौन विरोध प्रदर्शन किया।

गौरतलब है कि 2012 में जागरण प्रकाशन लिमिटेड द्वारा नई दुनिया को खरीदने के बाद से कर्मियों का लगातार शोषण जारी है। मजीठिया को लागू करवाने को लेकर श्रम विभाग में बातचीत और बैठकों के दौर के बावजूद 24 कर्मचारियों का निलंबन और 4 कर्मियों का जम्‍मू-कश्मीर एवं हरियाणा में ट्रांसफर कर दिया गया। वहां जारी उत्‍पीड़न की वजह से 26 से अधिक कर्मचारी नईदुनिया अखबार छोड़ कर जा चुके हैं। जिसका असर इसकी क्‍वालिटी पर दिख रहा है और अखबार पाठकों के बीच भी अपना विश्‍वास खोता जा रहा है।




इन्‍हें भी पढ़े-

 

मजीठिया: जागरण प्रबंधन के वकील ने कहा, 'फैसले में कर्मचारियों की चिंताओं को दूर किया गया है'  http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/06/blog-post_13.html


 

मजीठिया: रिकवरी लगाने वालों के लिए सुरक्षा कवच है 16A http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/06/16a.html


मजीठिया: बर्खास्‍तगी, तबादले की धमकी से ना डरे, ना दे जबरन इस्‍तीफा http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/05/blog-post_29.html

 

लोकमत प्रबंधन को मात देने वाले महेश साकुरे के पक्ष में आए विभिन्‍न अदालतों के आदेशों को करें डाउनलोड http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2016/07/blog-post.html


मजीठिया: ठेका कर्मियों को निकालने से बचेंगे अखबार मालिक http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/06/blog-post_22.html


मजीठिया: दैनिक जागरण के दो पत्रकारों के तबादले पर रोक

http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/06/blog-post_2.html





#MajithiaWageBoardsSalary, MajithiaWageBoardsSalary, Majithia Wage Boards Salary

No comments:

Post a Comment