Wednesday 14 April 2021

कोरोनाः दिल्ली लेबर कोर्ट एक बार फिर हुआ ऑनलाइन, आज की डेट वालों की सुनवाई अब 17 को


नई दिल्ली, 14 अप्रैल। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली की लेबर कोर्ट में 9 अप्रैल से एक बार फिर से ऑनलाइन सुनवाई शुरू हो गई है। इससे पहले वह पिछले साल मार्चं में कोरोना लॉकडाउन के चलते बंद हो गया था। लॉकडाउन खुलने के बाद उसमें ऑनलाइन सुनवाई शुरू हुई थी और लंबे अंतराल बाद एक दिन आधी अदालतें खुलती थी, बाकि में ऑनलाइन सुनवाई होती थी। हाल ही में अदालत पूरी तरह से खुली थी। इसके अलावा आज बुधवार को अंबेडकर जयंती पर अवकाश होने की वजह से अब इस दिन होने वाले मामलों की ऑनलाइन सुनवाई 17 अप्रैल को होगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण की बढ़ती लहर को देखते हुए दिल्ली की लेबर कोर्ट में फिजिकल सुनवाई बंद कर दी गई है। यह आदेश 24 अप्रैल तक के लिए है। कोरोना संक्रमण के बीच 9 अप्रैल को जब कई वकील और कर्मचारी लेबर कोर्ट पहुंचे तो वहां उन्हें इस आदेश का पता चला। इसके बाद उनमें से कई ने ऑनलाइन कार्रवाई में हिस्सा लिया। वहीं, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती का अवकाश घोषित होने की वजह से सुनवाई नहीं हो पाई। अब इन सभी केसों की ऑनलाइन सुनवाई 17 अप्रैल को होगी। नीचे अदालत का नंबर और माननीय जज का नाम के साथ ऑनलाइन सुनवाई का लिंक दिया गया है। जिसके माध्यम से मजीठिया लड़ाके इस सुनवाई में शामिल हो सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए उसके आगे दिए गए मोबाइल नंबर से प्राप्त की जा सकती है। 




No comments:

Post a Comment