Sunday 3 July 2016

लोकमत प्रबंधन को मात देने वाले महेश साकुरे के पक्ष में आए विभिन्‍न अदालतों के आदेशों को करें डाउनलोड

साथियों, आपको नागपुर के महेश मनोहरराव साकुरे तो याद ही होंगे। क्‍यों नहीं अभी पिछले साल के अंतिम दिनों में ही उनके पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था। टेलीप्रिंटर आपरेटर से प्‍लानर बने महेश साकुरे के मामले में लोकमत प्रबंधन को भड़ारा कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक मात ही मात मिली। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 1998 से लेकर अब तक पालेकर, बछावत, मणिसाना व मजीठिया वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार ब्याज के साथ महेश साकुरे का एरियर लगभग 50 लाख रुपये के करीब हो गया और वेतन 45 हजार।

हम आपको सऩ़् 2001 से एक कोर्ट से दूसरी कोर्ट तक संघर्ष करने वाले नागपुर के महेश साकुरे के पक्ष में आए वि‍भिन्‍न अदालतों के फैसले उपलब्‍ध करवा रहे हैं। यह आदेश हमें महेश साकुरे का केस लड़ने वाले वरिष्‍ठ वकील एसडी ठाकुर जी ने उपलब्‍ध करवाएं है। ठाकुर जी ALL INDIA NEWSPAPER EMPLOYEES FEDERATION (AINEF) के अध्‍यक्ष भी हैं। ठाकुर जी नागपुर में रहते हैं और जुलाई की शुरुआत में दिल्‍ली आ रहे हैं। यदि आप इनसे निजी रुप से मिलना चाहें तो इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं- 094221 46995
उनकी मेल आईडी है- advthakursd@gmail.com


औद्योगिक न्यायालय भंडारा (महाराष्‍ट्र), हाईकोर्ट (नागपुर बेंच) और सु्प्रीम कोर्ट के फैसले डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्‍न PATH का प्रयोग करें- https://goo.gl/IvMIsD
Lokmat_bhandara.pdf
Lokmat_HC.pdf
Lokmat_SC.pdf

(नोट: औद्योगिक न्यायालय भंडारा की पीडीएफ में कुछ पेजों में लाइनें कट रही हैं इसलिए उन पेजों की दूसरी कापी इस तरह है:-
Lokmat_bhandara_Pg4.jpg
Lokmat_bhandara_Pg18.jpg
Lokmat_bhandara_Pg20
Lokmat_bhandara_Pg24
Lokmat_bhandara_Pg26.jpg or Lokmat_bhandara_Pg26.pdf


No comments:

Post a Comment