Monday 29 June 2015

हमें क्यों चाहिए मजीठिया भाग-2

   


साथियों,  यह फाइलें ज्‍यादातर आप सबके पास उपलब्‍ध होंगी। जिन साथियों के पास यह नहीं है वह इन्‍हें डाउनलोड कर सकते हैं। क्‍योंकि जब हम आगे मजीठिया के अनुसार वेतनमान और एरियर की गणना करने के बारे में बताएंगे, तब आपको इनकी जरुरत पड़ेगी।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश की प्रति डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें- https://goo.gl/x3aVK2

हिंदी में मजीठिया की रिपोर्ट की प्रति डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें- https://goo.gl/v7hC7K

अंग्रेजी में मजीठिया की रिपोर्ट की प्रति डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें- https://goo.gl/vtzDMO


यदि इन फाइलों को डाउनलोड करने में दिक्‍कत आ रही हो तो आप इन्‍हें ईमेल (patrakarkiawaaz@gmail.com) से भी प्राप्‍त कर सकते हैं। यह आपकी लोकप्रिय साइट पर भी उपलब्‍ध रहेगी। आपकी पहचान गुप्‍त रखी जाएगी।

इसके बाद मजीठिया के अनुसार वेतन क्या होना चाहिए, उसकी गणना कैसे होगी... इसकी विस्तृत जानकारी आपको लगातार PatrakarKiAwaaz के फेसबुक (Patrakar Awaaz), ट्विटर (@PatrakarKiAwaaz) और ब्लाग (http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/) के अलावा भड़ास4मीडिया, जनसत्ता, समाचार4मीडिया आदि द्वारा भी मिलती रहेगी।

आप हमसे इस मेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं। patrakarkiawaaz@gmail.com

नोटः

1..   हिंदी की मजीठिया रिपोर्ट में पेज नंबर 17 अगले पेज यानि 18 नंबर पर रिपीट हो रहा है। आप इसकी जगह पेज नंबर 43, 44 और 45 को देख सकते हैं।

2.   पेज नंबर 18 इस समय हम आपको उपलब्‍ध नहीं करवा सकते। यदि आपको इसकी आवश्‍यकता है तो ifwj.media@gmail.com की ईमेल पर दिलाबर जी से मांग सकते हैं। आपकी पहचान गुप्‍त रखी जाएगी।

3.      हिंदी की मजीठिया रिपोर्ट में यदि कहीं ञुटि हो तो वहां अंग्रेजी की रिपोर्ट देख सकते हैं।

4.      पेज नंबर 12 पर प्रकाशित समाचारपञ एजेंसी का वर्गीकरण में वर्ग III को एक हजार करोड़ रुपए और उससे अधिक किंतु पांच हजार करोड़ रुपए से कम को एक सौ करोड़ रुपए और उससे अधिक किंतु पांच सौ करोड़ रुपए से कम समझा जाए।

5.     श्रम अधिकारी भी वेतमान और एरियर की गणना सुप्रीम कोर्ट के आदेश और मजीठिया रिपोर्ट के आधार पर ही करेंगे।

6.      संपादकीय से लेकर प्रशासनिक और मशीन तक के सभी विभागों के सहयोगियों के वेतनमान और एरियर के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।


यदि हमसे कहीं गणना या तथ्यों में गलती रह गई हो तो सूचित अवश्य करें। (patrakarkiawaaz@gmail.com)

मजीठिया की लड़ाई में आपके साथ हमेशा खड़े मिलेंगे ...
M S Yadav ji (PTI)
09810263560
Advocate Colin Gonsalves

Advocate Parmanand Pandey ji
Mob. 09868553507
Off: 011-23418871
parmanand.pandey@gmail.com
parmanandpandey@yahoo.com
ifwj.media@gmail.com

RP Yadav ji - 09810623949
rpyadav56@gmail.com
Umesh Sharma ji (Bhadas4media Advocate)
Vinod Kohli ji (Chandigarh) - 09815551892
kohlichd@gmail.com
Ashok Arora ji (Chandigarh)
09417006028, 09914342345
arora_1957@yahoo.co.in

अंत में आपसे अनुरोध है कि जो साथी दूसरी भाषाओं को जानते हैं वे इस पूरे मैटर को पंजाबी, उर्दू, बंगाली, मलयालम आदि अन्य भाषाओं में अनुवाद कर सोशल मीडिया और whatsapp के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा साथियों तक इस मैसेज को पहुंचाएं। जिससे पूरे देश के लाखों पत्रकार और गैर पत्रकार साथी मजीठिया के अनुसार अपने नए वेतनमान और एरियर के बारे में जान सके और अपने हक के लिए आगे आ सकें।


#MajithiaWageBoardsSalary

No comments:

Post a Comment