नवदुनिया
भोपाल में कल 12 पत्रकार कोरोना possitive मिले थे, आज और 6 हो गए। जबकि तीन और लोगों की
तबीयत खराब हो गई है। इन्होंने भी आज अपने सैंपल दिए हैं।
छह पॉजिटिव में से सिर्फ एक पॉजिटिव घर पर था, जबकि बाकी सभी से आफिस में काम कराया जा रहा था।
गजब के संपादकीय प्रभारी हैं।
अब भी नहीं मान रहे हैं। खुद घर मे बैठे हुए हैं और लोगों पर आफिस आने दबाव डाल रहे हैं। प्रशासन सो रहा है।
कोरोना संक्रमण को लेकर भोपाल की स्थिति खराब हो रही है। दैनिक भास्कर के सर्कुलेशन डिपार्टमेंट में भी एक शख्स पॉजिटिव आया है। लोगों ने मांग की है कि पूरे प्रेस काम्प्लेक्स को ही कंटेन्मेंट जोन घोषित कर देना चाहिए।
[साभार: bhadas4media.com]
No comments:
Post a Comment