Thursday, 16 July 2020

अमृत विचार अखबार के बरेली ऑफिस में कार्यरत 9 मीडियाकर्मी कोरोना पॉजीटिव निकले

डॉक्टर केशव अग्रवाल व अशोक अग्रवाल के मालिकाना नेतृत्व और शंभू दयाल बाजपेयी के संपादकीय दिशानिर्देश में संचालित अखबार दैनिक अमृत विचार के बरेली ऑफिस से ख़बर आ रही है कि यहां 9 मीडियाकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

अखबार के प्रसार, विज्ञापन और सम्पादकीय विभाग का काफी स्टाफ रोज काम पर आता रहा है। कई किस्म की लापरवाहियों के चलते बरेली में सिर्फ इसी अखबार के दफ्तर में परसों पूरे 9 कोरोना संक्रमित मरीज़ पाए गए हैं।

तीन दिन पूर्व अमृत विचार अखबार बरेली के आधे से ज्यादा स्टाफ की जांच 300 बेड सरकारी कोविड हॉस्पिटल में हुई थी। परसों रिपोर्ट आई जिसमें इतने बड़े पैमाने पर संक्रमित मरीज़ मिले हैं। बाकी के स्टाफ की जांच उसी सरकारी अस्पताल में हुई है।

[साभार: bhadas4media.com]

No comments:

Post a Comment