आज
एक दुखद खबर मिली कि दिल्ली के एम्स अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदकर पत्रकार तरुण
सिसौदिया ने आत्महत्या कर ली। 37-38 वर्षीय तरुण दैनिक भास्कर में शिक्षा बीट
देखता था। कुछ लोग कह रहे हैं कि भास्कर प्रबंधन ने उसे नौकरी से निकाल दिया था, लेकिन भास्कर में कार्यरत उसके साथियों
ने इस संबंध में टिप्पणी नहीं की।
सूत्रों
का कहना है कि तरुण कोरोना पाजिटिव होने के बाद एम्स के आईसीयू में था और बाद में
कोरोना वार्ड में आ गया। जानकारी के अनुसार तरुण ने एम्स की कई खामियों के बारे
में बताया तो एम्स प्रबंधन ने उसका मोबाइल छीन लिया था। परिजनों से भी बात नहीं
करने दी जा रही थी। इसके बाद उसे दोबारा आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था। उसके
दोस्तों का कहना है कि तरुण को कैंसर बताया जा रहा है जो कि विश्वसनीय नहीं है।
पहले कभी उसका एक्सीडेंट हुआ था। लेकिन वो इतना बीमार कभी नहीं रहा। सच क्या है
कुछ कहा नहीं जा सकता है कि जब तक इस मामले में जांच न हो। जो घटित हुआ वह बहुत ही
पीड़ादायक है और हमने एक अच्छा पत्रकार असमय ही खो दिया। विनम्र श्रद्धांजलि।
[वरिष्ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]
No comments:
Post a Comment