Wednesday, 4 September 2019

दैनिक जागरण, कानपुर में प्रबंधन ने एक और मीडियाकर्मी का मेल हैक कर जबरन सेंड कर दिया इस्तीफा



दैनिक जागरण समूह नौकरी करने के लिहाज से सबसे खतरनाक मीडिया ग्रुप बनता जा रहा है। यहां प्रबंधन के लोग अपने इंप्लाइज का इस्तीफा साजिश कर ले लेते हैं। सबसे पहले इंप्लाई की जानकारी के बिना उसका मेल हैक किया जाता है फिर मेल से इस्तीफा लिखकर सेंड कर दिया जाता है। इंप्लाई जब अगले दिन आफिस आता है तो पता चलता है कि वह इस्तीफा दे चुका है।

दैनिक जागरण कानपुर के संपादकीय विभाग में कार्यरत आशुतोष शुक्ला दूसरे ऐसे शख्स हैं जिनके साथ यह कारनामा प्रबंधन ने किया है। इसके पहले यही हरकत आशुतोष मिश्र के साथ की गई। आशुतोष शुक्ला ने लेबर आफिस और पुलिस विभाग को जो पत्र लिखा है, पढ़ें-




[साभार: भड़ास4मीडिया.कॉम]

No comments:

Post a Comment