Monday, 9 September 2019

दैनिक भास्कर चंडीगढ़ के आधा दर्जन कर्मचारियों ने मजीठिया वेज बोर्ड के लिए क्लेम लगाया



दैनिक भास्कर के चंडीगढ़ आफिस से खबर आ रही है कि आधा दर्जन मीडियाकर्मियों ने अपने वेतन और एरियर के लिए मजीठिया वेज बोर्ड के हिसाब से पेमेंट की मांग करते हुए क्लेम लेबर आफिस में जमा कर दिया है। मनजीत सिंह समेत आधा दर्जन लोगों ने असिस्टेंट लेबर कमिश्नर कपूरथला को भेजे पत्र में अपने वेतन व एरियर की गणना कर इन्हें दिलाने की मांग की है। मनजीत सिंह ने कुल 35 लाख रुपये बकाया मांगा है।

[साभार: भड़ास4.कॉम] 

No comments:

Post a Comment