Wednesday, 18 October 2017

मजीठिया: पत्रिकाकर्मी सावधान! फंसाने के लिए रचा रहा है षड्यंत्र

पत्रिका प्रबन्धन मजीठिया का केस करने वाले उन कर्मचारियों को फंसाने के लिए षड्यंत्र रच रहा है जो अभी पत्रिका में ही नौकरी कर रहे हैं।

यदि ऐसा नहीं है तो फिर अभी तक केस करने वाले कर्मचारियों के काम में बिना वजह कमियां क्यों निकाली जा रही थी? उनको सस्पेंड करने ट्रांसफर करने की धमकियां क्यों दी जा रही थी?

अचानक ऐसा क्या हो गया कि जिन कर्मचारियों के कार्य में कमियां निकाली जा रही थी उनको पदौन्नति दी जा रही है?
निश्चित तौर पर यह पत्रिका प्रबन्धन की सोची समझी साजिश है जिसमें मजीठिया का केस करने वाले कर्मचारियों को फंसाने( झूठे आरोप लगा कर टर्मिनेट करने) की कुत्सित चाल है।

केस करने वाले कर्मचारियों के साथ ही उनको भी पदोन्नति पत्र दिए जा रहे हैं जिन्होंने केस नहीं किया। और यह सिर्फ भ्रम फैलाने के लिए किया जा रहा है इसलिए मजीठिया फाइटर्स को इससे सावधान रहने की जरूरत है।

क्योकि अव से पहले पदोन्नति पत्र दिया जाता था तो उसमें पे स्केल की पूरी डिटेल होती थी लेकिन अभी दिए जा रहे प्रमोशन लेटर में वेतनमान का कोई जिक्र नहीं है।


#MajithiaWageBoardsSalary, MajithiaWageBoardsSalary, Majithia Wage Boards Salary

No comments:

Post a Comment