महाराष्ट्र के नई मुम्बई से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां नवभारत अखबार के निदेशक के खिलाफ उन्ही के ड्राइवर द्वारा दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज कराने की सूचना सामने आई है ।
सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र मीडिया एंप्लाइज यूनियन नवभारत इकाई सदस्यों द्वारा विजयादशमी के दिन गेट मीटिंग में शामिल नवभारत के निदेशक डी वी शर्मा के ड्राइवर रमाकांत को शर्मा द्वारा दलित विरोधी गाली देते हुए कंपनी से निकाल दिया गया। रमाकांत ने दिनांक 3 अक्टूबर को शाम 4:00 बजे सानपाड़ा पुलिस स्टेशन में शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस अधिकारी काकड़े ने शर्मा को फोन कर बुलाया तो शर्मा ने शाम 7:00 बजे आने की बात कही, लेकिन वे पुलिस स्टेशन नही पहुंचे। शर्मा ने नवभारत के एक और कर्मचारी संतोष जयसवाल को भी गाली देते हुए कंपनी से निकाल देने की धमकी दी है। इसके बाद संतोष जायसवाल ने भी सानपाड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया । ये दोनों कर्मचारी मजीठिया की मांग को लेकर और स्थाई करने की मांग को लेकर यूनियन से जुड़े हुए हैं, लेकिन शर्मा को इन दोनों का यूनियन से जुड़ना नागवार गुजरा। इसलिए शर्मा ने दोनों को बुलाकर यूनियन से बाहर निकलने की बात की और ना निकलने पर दलित शब्द का उपयोग करते हुए गालियां दी तथा कंपनी से निकालने की धमकी दी ।रमाकांत ड्राइवर को कल बाहर निकाल भी दिया गया। शर्मा की इस कार्यवाही से आहत ड्राइवर रमाकांत ने सानपाड़ा पुलिस स्टेशन मैं मामला दर्ज कराया है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
शशिकांत सिंह
पत्रकार और आर टी आई एक्सपर्ट
9322411335
#MajithiaWageBoardsSalary, MajithiaWageBoardsSalary, Majithia Wage Boards Salary
सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र मीडिया एंप्लाइज यूनियन नवभारत इकाई सदस्यों द्वारा विजयादशमी के दिन गेट मीटिंग में शामिल नवभारत के निदेशक डी वी शर्मा के ड्राइवर रमाकांत को शर्मा द्वारा दलित विरोधी गाली देते हुए कंपनी से निकाल दिया गया। रमाकांत ने दिनांक 3 अक्टूबर को शाम 4:00 बजे सानपाड़ा पुलिस स्टेशन में शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस अधिकारी काकड़े ने शर्मा को फोन कर बुलाया तो शर्मा ने शाम 7:00 बजे आने की बात कही, लेकिन वे पुलिस स्टेशन नही पहुंचे। शर्मा ने नवभारत के एक और कर्मचारी संतोष जयसवाल को भी गाली देते हुए कंपनी से निकाल देने की धमकी दी है। इसके बाद संतोष जायसवाल ने भी सानपाड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया । ये दोनों कर्मचारी मजीठिया की मांग को लेकर और स्थाई करने की मांग को लेकर यूनियन से जुड़े हुए हैं, लेकिन शर्मा को इन दोनों का यूनियन से जुड़ना नागवार गुजरा। इसलिए शर्मा ने दोनों को बुलाकर यूनियन से बाहर निकलने की बात की और ना निकलने पर दलित शब्द का उपयोग करते हुए गालियां दी तथा कंपनी से निकालने की धमकी दी ।रमाकांत ड्राइवर को कल बाहर निकाल भी दिया गया। शर्मा की इस कार्यवाही से आहत ड्राइवर रमाकांत ने सानपाड़ा पुलिस स्टेशन मैं मामला दर्ज कराया है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
शशिकांत सिंह
पत्रकार और आर टी आई एक्सपर्ट
9322411335
#MajithiaWageBoardsSalary, MajithiaWageBoardsSalary, Majithia Wage Boards Salary
No comments:
Post a Comment