बिहार की राजधानी पटना से एक खबर आ रही है कि यहाँ आज अखबार ने अपने उन मीडिया
कर्मियों को स्थायी कर दिया है जो अब तक सिर्फ बाउचर पर पेमेंट पाते थे। यही नहीं
अब बाकायदा इन कर्मचारियों का पीएफ भी काटा जा रहा है और उन्हें सेलरी स्लिप भी
उपलब्ध कराई जा रही है। हालांकि जिन कर्मचारियों को स्थायी किया गया है उनमें से
कुछ का आरोप है कि आज अखबार प्रबंधन उनके साथ छलावा कर रहा है। स्थायी करने के नाम
पर जो वेतन वृद्धि की गयी है उसे पीएफ एकाउंट में डाल दिया गया है।
मीडिया जगत में व्याप्त चर्चाओं पर गौर करें तो आज अखबार से कुल 130 लोगों को
स्थायी करने की चर्चा है, जबकि आज अखबार के कर्मचारी इस संख्या पर
सहमति नहीं दे रहे है और कह रहे हैं संपादकीय विभाग से सिर्फ 17 लोगों को
स्थायी किया गया है तथा 130 तो इस यूनिट में कर्मचारी भी नहीं हैं।
आज अखबार के अंदरखाने से छन कर आई खबर के मुताबिक इस अखबार में सबसे कम वेतन
कर्मचारियों को दिया जाता है। यहाँ वेतन भी इतना कम है कि लिखने में भी शर्म आती
है ऊपर से जो वृद्धि की गयी है उसे पीएफ एकाउंट में डालकर इतिश्री कर दी गयी है।
मजीठिया की सिफारिश तो इस अखबार में दूर की कौड़ी है। जिन कर्मचारियों को स्थायी
किया गया है वे पिछले 8 से 10 साल से बाउचर पर पेमेंट पा रहे थे। लेबर महकमे और
लेबर कोर्ट की मदद से उन्हें स्थायी किया गया है ऐसी चर्चा है।
शशिकांत सिंह
पत्रकार और आर टी आई एक्सपर्ट
9322411335
हिंदी में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पहले भाग को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्न path का प्रयोग करें- https://goo.gl/AEB3c1
हिंदी में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के दूसरे भाग को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्न path का प्रयोग
करें-https://goo.gl/Ajuxpf
हिंदी में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तीसरे भाग को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्न path का प्रयोग
करें-https://goo.gl/CeioUd
हिंदी में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के चौथे भाग को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्न path का प्रयोग
करें- https://goo.gl/hDPq3Q
अंग्रेजी में सुप्रीम कोर्ट के पूरे फैसले को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्न path का प्रयोग करें- https://goo.gl/69NLej
वीडियो- फैसले पर प्रशांत भूषण की बेबाक राय, ‘मीडिया मालिकों ने पत्रकारों को बंधुआ
मजदूर बना रखा है’ http://thewirehindi.com/11541/prashant-bhushan-on-majithia-wage-board-and-supreme-court-judgement/
इन्हें भी पढ़े-
मजीठिया: जागरण प्रबंधन के
वकील ने कहा, 'फैसले में कर्मचारियों की चिंताओं को दूर किया गया है' http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/06/blog-post_13.html
मजीठिया: रिकवरी लगाने
वालों के लिए सुरक्षा कवच है 16A http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/06/16a.html
मजीठिया: बर्खास्तगी, तबादले की धमकी से ना डरे, ना दे जबरन इस्तीफा http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/05/blog-post_29.html
लोकमत प्रबंधन को मात देने
वाले महेश साकुरे के पक्ष में आए विभिन्न अदालतों के आदेशों को करें डाउनलोड http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2016/07/blog-post.html
#MajithiaWageBoardsSalary,
MajithiaWageBoardsSalary, Majithia Wage Boards Salary
No comments:
Post a Comment