मजीठिया वेजबोर्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज यानि 26 अप्रैल को अखबार
मालिकों के खिलाफ चल रहे अवमानना मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। इसे कल तक यानि 27
अप्रैल तक के लिये टाल दिया गया है। तकनीकी भाषा में कहें तो आज यह सुनवाई समयाभाव
के कारण बोर्ड पर नहीं आ पायी। अब गुरुवार को इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के
कोर्ट नंबर चार में आयटम नंबर 9 के तहत होगी। अखबार मालिकों ने केंद्र सरकार
द्वारा गजट होने और माननीय सुप्रीमकोर्ट द्वारा आदेशित किए जाने के बाद भी अपने
मीडियाकर्मियों को जस्टिस मजीठिया वेजबोर्ड का लाभ नहीं दिया। इसी को लेकर अवमानना
के सैकड़ों केसों की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है।
बताते हैं कि एक पुराने मामले की सुनवाई बुधवार को चल रही थी जिसकी सुनवाई में
लंबा समय लग गया, इसलिए बाकी मामलों को गुरुवार तक के लिये टाल
दिया गया। ये सुनवाई सुप्रीमकोर्ट के विद्वान न्यायाधीश रंजन गोगोई की खंडपीठ
करेगी। इस सुनवाई में मीडियाकर्मियों की तरफ से जाने माने एडवोकेट प्रशांत भूषण और
सीनियर एडवोकेट कोलिन गोंसाल्विस तथा चर्चित एडवोकेट उमेश शर्मा एवं परमानंद पांडे
मीडियाकर्मियों का पक्ष रखेंगे।
इस मामले की सुनवाई कई महीने बाद हो रही है। पहले इस अवमानना मामले की सुनवाई
सिर्फ मंगलवार को होती थी, मगर पहली बार नए कंप्यूटराइज सिस्टम का उपयोग
किया गया और मंगलवार को होने वाली ये सुनवाई अब रविवार को छोड़कर किसी भी दिन होगी।
27 अप्रैल को होने वाली अवमानना मामले की सुनवाई पर देश भर के मीडियाकर्मियों और
अखबार मालिकों की नजर है। माना जा रहा है कि 27 अप्रैल को होने वाली सुनवाई में
सुप्रीमकोर्ट कुछ कड़ा कदम उठा सकता है।
शशिकांत सिंह
पत्रकार और आरटीआई एक्टीविस्ट
9322411335
इन्हें भी पढ़े-
पत्रकारों की वेतन वृद्धि
के लिए लोकसभा में की गई वेजबोर्ड के गठन की मांग
http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/03/blog-post_41.html
'मीडिया' में 'मीडिया' के ब्लैक आउट का दौर
http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/03/blog-post_25.html
लोकसभा में फिर उठी
मजीठिया की मांग
http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/03/blog-post_59.html
शरद यादव का राज्यसभा में
मजीठिया और मीडिया पर दिया गया बयान अखबारों ने नहीं किया प्रकाशित
http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/03/blog-post_48.html
‘ईयर ऑफ विक्टिम्स’ और मजीठिया मामले में
इंसाफ की आस
http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/03/blog-post_23.html
पत्रकारिता छोड़कर सब धंधे
कर रहे मीडिया मालिक, लागू हो मजीठिया सिफारिशें
http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/03/blog-post_7.html
लोकसभा में गूंजा मजीठिया
वेजबोर्ड
http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/03/blog-post_22.html
पढ़े- हमें
क्यों चाहिए मजीठिया भाग-17D: सभी
ग्रेड के साथी एरियर बनाते हुए इन बातों का रखें ध्यान http://goo.gl/Npp9Hp
#MajithiaWageBoardsSalary,
MajithiaWageBoardsSalary, Majithia Wage Boards Salary
No comments:
Post a Comment