मामला पहुंचा पुलिस आयुक्त तक
महाराष्ट्र सहित मध्यप्रदेश के प्रमुख हिंदी दैनिक नवभारत से खबर आ रही है कि
नवभारत के नयी मुम्बई स्थित कार्यालय में कर्मचारियों का जमकर शोषण किया जा रहा
है। हालात ये हो गए हैं कि इस अखबार में कर्मचारियों के लिए पहली मंजिल पर बने एक
मात्र शौचालय का इस्तेमाल करने से भी कर्मचारियों को रोक दिया गया है और उस शौचालय
पर नवभारत के डायरेक्टर के लिए रिजर्व कर कर्मचारियों को इसकी सूचना दे दी गयी है।
सूत्र बताते हैं कि वर्ष 2005 में नवभारत का संपादकीय विभाग मुम्बई से नयी
मुम्बई आया और तब से लगभग 12 साल हो गए नवभारत के कर्मी इस शौचालय का इस्तेमाल
करते थे मगर अब उसे डायरेक्टर के लिए रिजर्व कर दिया गया है। नवभारत प्रबन्धन पर
ये भी आरोप है कि वह अपने कर्मचारियों को समय से वेतन भी नहीं दे रहा है और वेतन
मांगने पर बाहर निकालने की धमकी भी दी जा रही है। साथ ही यहाँ कैंटीन सुविधा और
चाय सुविधा तक नहीं है। साथ ही कर्मचारियों के बाहर जाने पर भी रोक है। नरक से
बदतर जिंदगी जी रहे इन कर्मचारियों ने इस मामले की लिखित शिकायत पुलिस और तमाम
सरकारी महकमों से की है। आपको बता दें की यहाँ कई कर्मचारियों ने जस्टिस मजीठिया
वेजबोर्ड की मांग सरकारी महकमों को पत्र लिखकर कर रखी है।
आरोप यो यहाँ तक है कि नवभारत में छींकने पर भी रोक है और अगर किसी ने
डायरेक्टर के सामने छिक दिया तो उसे जमकर डांट सुननी पड़ती है।
शशिकांत सिंह
पत्रकार और आर टी आई एक्सपर्ट
9322411335
पेश है नवभारत कर्मचारियों द्वारा पुलिस विभाग को लिखे गए पत्र का विवरण
दिनांक-14 अप्रैल, 2017
नवभारत भवन,
प्लाट नम्बर;13,
सेक्टर-8, सानपाड़ा
((पूर्व),
नवी मुंबई, महाराष्ट्र
सेवा में,
मा. पुलिस आयुक्त,
पुलिस आयुक्तालय,
नवी मुंबई
विषय- 'नवभारत'
के निदेशक (संचालन) श्री डी. बी. शर्मा द्वारा कर्मचारियों की
मानसिक प्रताड़ना के सन्दर्भ में ।
आदरणीय महोदय,
हम 'नवभारत प्रेस लिमिटेड'
के कर्मचारी विगत कई वर्षों से श्री डी. बी. शर्मा (निदेशक-संचालन)
से मानसिक रूप से लगातार प्रताड़ित किये जा रहे हैं। श्री शर्मा जी द्वारा कैंटीन,
शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित किये जाने के साथ-साथ
कर्मचारियों को लगातार नौकरी से निकालने की धमकी भी दी जा रही है। इससे कई
कर्मचारी गहरे अवसाद की स्थिति में पहुँच गए हैं।
महोदय, हालात अब
बेहद संवेदनशील हो गए हैं। निदेशक महोदय अब तो अपने प्रबन्ध सहयोगियों के मार्फत
कर्मचारियों को शारीरिक रूप से 'ठीक' करने
की धमकी भी देने लगे हैं। अखबारी कार्यालय में कंपनी के सर्वोच्च पदस्थ अधिकारी का
यह व्यवहार चौंकाता है। विगत कुछ दिनों से निदेशक महोदय द्वारा कंपनी के भीतर
हिंसक माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है, जिसका बेहद अफ़सोस
है और किसी अनहोनी की आशंका भी है। अतः आज हम यह शिकायत करने मजबूर हुए हैं।
हम आपका ध्यान निम्न मुद्दों की ओर आकृष्ट कराना चाहते हैं-
1. प्रथम मजले पर स्थित एकमात्र शौचालय को निदेशक महोदय ने एक दिन अचानक 'ओनली फॉर डायरेक्टर' की तख्ती लगवा कर ताला लगवा दिया।
2. कर्मचारियों के लिए कोई कैंटीन की व्यवस्था नहीं है और चाय/नाश्ते के लिए
बाहर जाने पर भी पाबंदी लगा दी गयी है।
3. इतना ही नहीं, दवाई जैसी आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी के लिए बाहर जाने की इजाज़त तक नहीं
दी जाती।
4. कर्मचारियों के बुनियादी अधिकारों का हनन करते हुए न उनके नाश्ते का समय तय
किया गया है और न ही भोजन का।
5. अर्थात, एक बार
कंपनी में प्रवेश किया तो आप आवश्यक कार्य के लिए 10-15 मिनट भी बाहर नहीं जा
सकते। दफ्तर को एक किस्म के क़ैदख़ाने में ही तब्दील कर दिया गया है।
6. इसके अलावा छुट्टियाँ मांगने पर धमकाना और लाख अनुनय-विनय के बाद बमुश्किल
कुछेक दिनों की अपर्याप्त छुट्टी देना।
7. समय पर तनख्वाह न देना और इस बाबत पूछने पर नौकरी से निकालने की धमकी देना।
8. कर्मचारियों को प्रताड़ित करने के लिए उनके विभाग बदल देना।
9. कर्मचारियों पर निजी काम के लिए दवाब डालना।
हद तो यह है कि-
10. अग़र कभी किसी कर्मचारी ने छींक भी दिया, तो उसे निदेशक महोदय सरेआम बेइज़्ज़त करते हैं कि क्यों छींका।
इस तरह की कई घटनाएं हैं, जिसके चलते कर्मचारी मानसिक रूप से बुरी तरह प्रताड़ित हैं और अब निदेशक
महोदय द्वारा बनाये जा रहे हिंसक माहौल से स्थिति तनावपूर्ण भी हो गयी है। ऐसी
स्थिति में किसी अनहोनी की आशंका है। अगर इस तरह के हिंसक माहौल में कोई वारदात
होती है, तो उसके लिए निदेशक (संचालन) श्री डी. बी. शर्मा जी
एवं प्रबंधन ज़िम्मेदार होगा।
महोदय, प्रताड़नाओं
को लंबे समय से झेलते कर्मचारी अब आपकी शरण में हैं आपसे न्याय की गुहार लगा रहे
हैं।
धन्यवाद!
प्रतिलिपि-
1. मा. मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र सरकार
2. मा. श्रम मंत्री , महाराष्ट्र सरकार
3. मा. कामगार आयुक्त, वागले इस्टेट, ठाणे
4. मा. आयुक्त, मानवाधिकार आयोग, महाराष्ट्र राज्य
5. मा. उपायुक्त, वाशी पुलिस स्टेशन, नवी मुंबई
6. मा. अध्यक्ष, बृहन्मुंबई यूनियन ऑफ़ जॉर्नलिस्ट, डी. एन. रोड,
मुम्बई
7. मा. अध्यक्ष, महाराष्ट्र मीडिया एम्प्लॉयस यूनियन, डी. एन. रोड,
मुम्बई
(कर्मचारी नाम व हस्ताक्षर संलग्न)
इन्हें भी पढ़े-
पत्रकारों की वेतन वृद्धि
के लिए लोकसभा में की गई वेजबोर्ड के गठन की मांग
http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/03/blog-post_41.html
'मीडिया' में 'मीडिया' के ब्लैक आउट का दौर
http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/03/blog-post_25.html
लोकसभा में फिर उठी
मजीठिया की मांग
http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/03/blog-post_59.html
शरद यादव का राज्यसभा में
मजीठिया और मीडिया पर दिया गया बयान अखबारों ने नहीं किया प्रकाशित
http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/03/blog-post_48.html
‘ईयर ऑफ विक्टिम्स’ और मजीठिया मामले में
इंसाफ की आस
http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/03/blog-post_23.html
पत्रकारिता छोड़कर सब धंधे
कर रहे मीडिया मालिक, लागू हो मजीठिया सिफारिशें
http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/03/blog-post_7.html
लोकसभा में गूंजा मजीठिया
वेजबोर्ड
http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/03/blog-post_22.html
पढ़े- हमें
क्यों चाहिए मजीठिया भाग-17D: सभी
ग्रेड के साथी एरियर बनाते हुए इन बातों का रखें ध्यान http://goo.gl/Npp9Hp
#MajithiaWageBoardsSalary,
MajithiaWageBoardsSalary, Majithia Wage Boards Salary
No comments:
Post a Comment