देश भर के मीडियाकर्मियों को आज
मंगलवार को जस्टिस मजीठिया वेज बोर्ड मामले में चर्चित एडवोकेट प्रशांत भूषण का
साथ मिला है। प्रशांत भूषण ने जस्टिस वेज बोर्ड मामले में माननीय सुप्रीम कोर्ट
में मीडियाकर्मियों का पक्ष रखा। आज हुयी सुनवाई लगभग पौने दो घंटे चली। इस दौरान
सीनियर वकील कॉलिन गोंसाल्विस ने भी मीडियाकर्मियों का जोरदार तरीके से
सुप्रीमकोर्ट में पक्ष रखा।
प्रबंधन की तरफ से एडवोकेट अनिल दीवान
ने पक्ष रखा। मीडियाकर्मियों का पक्ष वकील प्रशांत भूषण के आने से ज्यादा मजबूती
से रखा गया। इस मामले की अगली सुनवाई 17 जनवरी को रखी गयी है। उधर इस मामले में
एडवोकेट उमेश शर्मा ने सभी मीडियाकर्मियों से कहा है कि जिन लोगो के भी ट्रांसफर
टर्मिनेशन मजीठिया वेज बोर्ड मामले में क्लेम लगाने के कारण हुआ है वे अपना पूरा
विवरण, आई कार्ड या नियुक्ति पत्र की प्रति
और ट्रांसफर टर्मिनेशन की फोटो कॉपी, क्लेम फ़ार्म का फोटो कॉपी उनके पते पर स्पीड पोस्ट से भेजें। उमेश
शर्मा का पूरा पता ये है-
एडवोकेट उमेश शर्मा
112, न्यू दिल्ली हाउस
कनाट प्लेस, बाराखंभा रोड
नयी दिल्ली- 110001
दिल्ली से शशिकांत सिंह
की रिपोर्ट। संपर्क : 9322411335
लोकमत
प्रबंधन को मात देने वाले महेश साकुरे के पक्ष में आए विभिन्न अदालतों के आदेशों
को करें डाउनलोड http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2016/07/blog-post.html
http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2016/01/16f-20.html
#MajithiaWageBoardsSalary,
MajithiaWageBoardsSalary, Majithia Wage Boards Salary
No comments:
Post a Comment