- दो डेस्ककर्मियों और एक रिपोर्टर को कोरोना होने की सूचना
देहरादून में हमारे चार साथी मीडियाकर्मियों को कोरोना संक्रमण हो गया है। इनमें दो साथी अमर उजाला के हैं तो एक साथी हिन्दुस्तान का है। इसके अलावा इलेक्ट्रानिक मीडिया के माकेर्टिंग विभाग से जुड़े एक अन्य साथी को भी कोरोना संक्रमण हो गया है। तीन साथी दून अस्पताल तो एक तीलू रौतेली में दाखिल हैं। मैं इन सबके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। सूत्रों का कहना है कि अमर उजाला के कर्मचारियों में भारी डर है। हिन्दुस्तान में स्थिति बेहतर है। यहां मीडियाकर्मियों को घर से ही रिपोर्ट फाइल करने के लिए कहा गया है। बेहतर है कि सभी साथी पत्रकार रिपोर्टिंग और डेस्क पर काम करते समय सावधानी बरतें। कोरोना किसी को भी हो सकता है, लेकिन हमारी कोशिश बचाव और सावधानी है।
अमर उजाला के कुछ वरिष्ठ साथियों का कहना है कि संस्थान में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है । गिनती के लोग बुलाए जा रहे हैं और सबको दूर-दूर बिठाया जा रहा है। साथ बैठने या एक जगह खड़े होकर बात करने की मनाही है। संपादक किसी तरह का दबाव नहीं बना रहे। हेड आफिस की गाइडलाइन का पालन हो रहा है।
[वरिष्ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]
No comments:
Post a Comment