नई दुनिया के कर्मचारी नरेन्द्र कामले को नौकरी से निकालने के केस में बुधवार को माननीय श्रम न्यायालय में पेशी थी। चार अवसर नई दुनिया प्रबंधन को दिए जाने के बावजूद नई दुनिया प्रबंधन गवाह पेश नहीं कर सका। अंत में माननीय जज ने उक्त केस में फैसला सुरक्षित रख अगली तारीख 4 अगस्त को सुनाने का निर्णय लिया है।
इस मामले में स्पष्ट कर दें की पिछली तारीखों पर जो गवाह पेश किए गए थे, उन्हें कामले के वकील ने यह कहते हुए खारिज करवा दिया था कि जिस समय कामले को हटाया गया था उक्त गवाह नौकरी पर नहीं था। इस पर माननीय जज ने नरेन्द्र कामले को नौकरी से निकालने पर अधिकारी को कोर्ट में पेश करने की हिदायत दी थी। उसके बाद लगातार चार तारीख पर नई दुनिया प्रबंधन इस संबंध में कोई गवाह पेश नहीं कर सका और अंततः माननीय जज ने बुधवार को फाइल पर स्पष्ट लिख दिया फैसला सुरक्षित और अगस्त में फैसला सुनाया जाएगा।
#MajithiaWageBoardsSalary, MajithiaWageBoardsSalary, Majithia Wage Boards Salary
इस मामले में स्पष्ट कर दें की पिछली तारीखों पर जो गवाह पेश किए गए थे, उन्हें कामले के वकील ने यह कहते हुए खारिज करवा दिया था कि जिस समय कामले को हटाया गया था उक्त गवाह नौकरी पर नहीं था। इस पर माननीय जज ने नरेन्द्र कामले को नौकरी से निकालने पर अधिकारी को कोर्ट में पेश करने की हिदायत दी थी। उसके बाद लगातार चार तारीख पर नई दुनिया प्रबंधन इस संबंध में कोई गवाह पेश नहीं कर सका और अंततः माननीय जज ने बुधवार को फाइल पर स्पष्ट लिख दिया फैसला सुरक्षित और अगस्त में फैसला सुनाया जाएगा।
#MajithiaWageBoardsSalary, MajithiaWageBoardsSalary, Majithia Wage Boards Salary
No comments:
Post a Comment