इंदौर श्रम न्यायालय में वीरवार को मजीठिया मामले मे प्रति परिक्षण के लिए नरेंद्र चौहान, वैभव भट्ट, हामिद अली और प्रकाश परमार के नियत थे। परन्तु द्वितीपक्ष नई दुनिया के वकील गिरीश पटवर्धन 2.50 बजे तक कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए, तब माननीय न्यायलय ने नई दुनिया का प्रति परिक्षण का अवसर ही समाप्त कर दिया। पटवर्धन को इसकी जानकारी मिलते ही उनके सहयोगी वकील मिश्रा को कोर्ट मे भेजकर कहलवाया कि पटवर्धन 4.30 बजे आएंगे, लेकिन जज साहब ने कहा कि मैंने आर्डर कर दिया है आप पढ़ और देख लेना।
आर्डर होने का सुन कर पटवर्धन आए और गरम हो कर बोले की साहब आप ये केस अगले दिन या सोमवार को लगा दे, किंतु जज साहब ने प्रकरण के निराकरण की 6 माह की लिमिट बताई।फिर नई दुनिया की ओऱ से प्रति परिक्षण करने के लिए समय की मांग करते हुए आवेदन लगाया हैं। आवेदन के जवाब के लिए उक्त कैसो में 4 जुलाई 2018 नियत की है।
अब नई दुनिया को प्रति परिक्षण का अवसर प्राप्त करने के लिए हाई कोर्ट जाना होगा।
(S R wadia advocate)
#MajithiaWageBoardsSalary, MajithiaWageBoardsSalary, Majithia Wage Boards Salary
आर्डर होने का सुन कर पटवर्धन आए और गरम हो कर बोले की साहब आप ये केस अगले दिन या सोमवार को लगा दे, किंतु जज साहब ने प्रकरण के निराकरण की 6 माह की लिमिट बताई।फिर नई दुनिया की ओऱ से प्रति परिक्षण करने के लिए समय की मांग करते हुए आवेदन लगाया हैं। आवेदन के जवाब के लिए उक्त कैसो में 4 जुलाई 2018 नियत की है।
अब नई दुनिया को प्रति परिक्षण का अवसर प्राप्त करने के लिए हाई कोर्ट जाना होगा।
(S R wadia advocate)
#MajithiaWageBoardsSalary, MajithiaWageBoardsSalary, Majithia Wage Boards Salary
No comments:
Post a Comment