Saturday, 9 June 2018

मजीठिया क्रांतिकारी पुरुषोत्तम शर्मा के बेटे की गंगा नदी में डूबने से मौत


घंटो बाद पहुंचे गोताखोर, पुलिस ने भी नहीं की समय पर मदद

वाराणसी से एक दुखभरी खबर आरही है। राजस्थान के सीकर के रहने वाले तथा दैनिक भास्कर के जोधपुर यूनीट के प्रोडक्शन विभाग मेंरिर्वाडिंग आपरेटर पद पर कार्यरत मजीठिया क्रांतिकारी पुरुषोत्तम शर्मा के २१ साल के बेटे सुबोध शर्मा की शुक्रवार को वाराणसी में गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी। सुबोध ७ जून को सुबह पुरे परिवार के साथ काशी दर्शन के लिये गये थे। जहां अस्सी घाट के पास गंगा नदी में नहाते समय सुबोध पानी में डूब गये। बताते हैं कि पुरुषोत्तम शर्मा सुबोध और पुरे परिवार तथा कुछ रिश्तेदारों के साथ काशी गये थे जहां से अगले दिन उन्हे अयोध्या जाना था। इसी बीच गंगा नदी में नहाते समय सुबोध शर्मा पानी में डूब गये। बताते हैं कि जब काफी देरतक सुबोध पानी से बाहर नहीं निकलते तो पुरुषोत्तम शर्मा तुरंत पास के पुलिस चौकी गये मगर वहां से उन्हे कोई मदद नहीं मिली। उन्होने १०० नंबर पर फोन किया तोठीक से जवाब नहीं दिया गया। बाद में काफी देरबाद पुलिस और गोताखोर की टीम वहां पहुंची और काफी देर बाद सुबोध को पानी से निकालकर ट्रांमा सेंटर लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। रोता बिलखता यह परिवार सुबोध के शव के साथ राजस्थान के सीकर जिले के खाचरियावास गांव पहुंचे जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। पुरुषोत्तम शर्मा मजीठिया क्रांतिकारी भी हैं। उनके पुत्र श ोक की खबर मिलते ही मजीठिया क्रांतिकारियोंऔर मीडियाकर्मियों में शोक की लहर फैल गयी। उनके तिये की बैठक रविवार १० जून को सायंकाल पांच बजेरखी गयी है।

शशिकांत सिंह
पत्रकार और आरटीआई एक्सपर्ट
९३२२४११३३५

#MajithiaWageBoardsSalary, MajithiaWageBoardsSalary, Majithia Wage Boards Salary

No comments:

Post a Comment