Wednesday, 8 November 2017

पत्रकारों को श्रम कानून के तहत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पहल करेंगे केन्द्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह

गया के पत्रकारों को दिया आश्वासन
कहा, श्रम मंत्री को समस्या से कराएंगे अवगत

केन्द्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने आज गया में पत्रकारों के हक की लडाई में पहल करने की घोषणा की है। केन्द्रीय मंत्री सिंह को जब पत्रकारों ने बताया कि जस्टिस मजीठिया वेजबोर्ड की अनुशंसा के आलोक में वेतन और अन्य सुविधाएं नहीं मिल रही है। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस मजीठिया वेजबोर्ड की अनुशंसा को लागू करने के लिए फैसला सुना दिया है।

केन्द्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि श्रम कानून के तहत ईपीएफ, ईएसआई, सर्विस बुक सहित जो भी सुविधाएं देय है। उसे दिलाने के लिए केन्द्रीय श्रम मंत्री से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि यह जानकर तकलीफ हुई कि बड़ी संख्या में  लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के मित्रों को प्रतिदिन तय दैनिक मजदूरी भी नहीं मिल रही है। औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने भी पत्रकारों से सम्बंधित ज्ञापन की मांग कर आश्वासन दिया कि इस सम्बन्ध में वे पीएमओ और श्रम मंत्री तक पत्रकारों की बात पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

(गया से पंकज कुमार)

#MajithiaWageBoardsSalary, MajithiaWageBoardsSalary, Majithia Wage Boards Salary

No comments:

Post a Comment