Friday, 10 November 2017

मजीठिया मांगने पर विधायक जी ने क्राइम रिपोर्टर को अखबार के ऑफिस में घुसने से रोका


मामला पहुंचा पुलिस स्टेशन

खुद को उत्तर भारतीयों का रहनुमा समझने वाले भाजपा विधायक और हमारा महानगर अखबार के मालिक आर एन सिंह के अखबार में उत्तर भारतीय कर्मचारियों का सबसे ज्यादा शोषण किया जा रहा है। इस अखबार के सीनियर रिपोर्टर (क्राइम) के के मिश्रा को विधायक जी के पालतू गार्ड हमारा महानगर के दफ्तर में पिछले कुछ दिनों से नही घुसने दे रहे है। कृष्णकांत सभापति मिश्रा उर्फ के के मिश्रा की गलती सिर्फ इतनी है कि उन्होंने विधायक जी से माननीय सुप्रीमकोर्ट के आदेशानुसार मजीठिया वेजबोर्ड के अनुसार अपने वेतन वृद्धि की मांग कर ली। हमारा महानगर के अखबार मालिक और भाजपा विधायक आर एन सिंह को ये बात इतनी नागवार गुजरी की उन्होंने अपनी निजी सुरक्षा कंपनी के गार्डो को हिदायत दे दी कि के के मिश्रा को  किसी भी तरह से ऑफिस में घुसने मत दो। के के मिश्रा इस अखबार में कुछ समय तक काम करने के बाद त्यागपत्र थमाकर दूसरे अखबार में चले गए थे। मगर 2015  में अखबार मालिक आर एन सिंह ने फोन कर के के मिश्रा को वापस बुलाया और भरोसा दिया था कि अच्छा भुगतान किया जाएगा। मगर हुआ उल्टा। फिलहाल के के मिश्रा को विधायक जी के आदेश पर ऑफिस में नही आने दिया जा रहा है। जिसके बाद के के मिश्रा ने  9 नवंबर 2017 को पुलिस स्टेशन में और कामगार विभाग में विधायक जी के खिलाफ शिकायत की है। के के मिश्रा के इस कदम से हमारा महानगर प्रबंधन में हड़कम्प का माहौल है।


शशिकांत सिंह

पत्रकार और आर टी आई एक्सपर्ट

9322411335

#MajithiaWageBoardsSalary, MajithiaWageBoardsSalary, Majithia Wage Boards Salary

No comments:

Post a Comment