एचटी मैनेजमेंट को सोमवार को जोर का झटका लगा। मजीठिया मामले मे उप सचिव श्रम के यहां चल रही सुनवाई मे उपस्थित नही होने वाले प्रबंधन के वकील तब कोर्ट पहुंचे जब उप सचिव श्रम विभाग ने मामले को लेबर कोर्ट रेफर कर दिया था। लगभग आठ महीने से चल रही सुनवाई मे कोई कंपलायन्स नही देने वाले प्रबंधन की बेचैनी देखने लायक थी।
एचटी ग्रुप के एचआर डायरेक्टर राकेश गौतम दो बार खुद उपस्थित हुए और दोनो ही बार उनके तेवर ऑथॉरिटी के अधिकार को चुनौती जैसे ही रहे।
पटना से दिनेश सिंह
#MajithiaWageBoardsSalary, MajithiaWageBoardsSalary, Majithia Wage Boards Salary
एचटी ग्रुप के एचआर डायरेक्टर राकेश गौतम दो बार खुद उपस्थित हुए और दोनो ही बार उनके तेवर ऑथॉरिटी के अधिकार को चुनौती जैसे ही रहे।
पटना से दिनेश सिंह
#MajithiaWageBoardsSalary, MajithiaWageBoardsSalary, Majithia Wage Boards Salary
No comments:
Post a Comment