Tuesday, 27 June 2017

निराश न हो पत्रकार, निश्चित मिलेगा मजीठिया का लाभ : उमेश शर्मा



देश भर के पत्रकारों के हित में जस्टिस मजीठिया वेज बोर्ड मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ने वाले सुप्रीम कोर्ट के वकील एड. उमेश शर्मा आज भी पत्रकारों को उनके हक दिलाने को लेकर प्रयासरत हैं। गत 19 जून 2017 को जस्टिस मजीठिया वेज बोर्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के संबंध में तथा मीडियाकर्मियों के भावी कदम को लेकर वरिष्ठ पत्रकार एवं आरटीआई एक्टिविस्ट शशिकांत सिंह ने श्री शर्मा ने बात की। इस वार्ता में उन्होंने विश्वास दिलाया कि मीडियाकर्मियों को हताश या निराश होने की जरूरत नहीं है। जरुरत है तो सिर्फ संगठित होकर अपने हक की लड़ाई लड़ने की।
प्रस्तुत है एडवोकेट शर्मा से शशिकांत सिंह द्वारा की गई वार्ता के प्रमुख अंश -

1. जस्टिस मजीठिया वेजबोर्ड मामले में 19 जून के आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को आप किस रूप में लेते हैं?
- यह फैसला मूलत: कर्मचारियों के खिलाफ है और इसके लिए कर्मचारियों के वकील ही जिम्मेदार हैं। जिन्होंने पूरे मामले को न जाने किन कारणों से उलझा दिया। जो मुद्दे जरूरी नहीं थे उन्हें उठाया और कोर्ट उसमें उलझती चली गई और मालिकों के वकीलों को ये मौका दे दिया। इसे यूं समझे कि हम अपने ही बनाए जाल में फंसकर रह गए। मैं कोई भविष्यवक्ता नहीं हूं परन्तु मैंने अपने अनुभव के आधार पर पहले ही कहा था कि लिगल इश्यू की डफली बजेगी तो नाव डूब जाएगी। अंतोगत्वा हुआ भी वही। मैंने तो हमेशा कंटेम्प्ट के मुद्दे को उठाया और सुप्रीम कोर्ट से बार-बार मांग की थी कि  लेबर कमिश्नर को 17(1) में ही आर.सी. जारी करें। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट अक्टूबर 2015 में सकारात्मक रवैया दिखाया था। जिसके परिणाम स्वरूप अधिकांश मालिक मजीठिया देने की तैयारी में जुट गए थे और उसी समय यह लिगल इश्यू का भूत निकलकर आया, जिससे हमें मूलत: नुकसान हुआ। ये सब क्यों हुआ? कैसे हुआ? किसने कराया? क्यों कराया? इन बातों में हमें पड़ना नहीं है।

2. कर्मचारियों के पक्ष में क्या-क्या चीजें आर्इं हैं?
- कर्मचारियों के लिए नया कुछ भी नहीं है। इस आदेश में वहीं सारी बातें हैं जो 7 फरवरी 2014 को जस्टिस मजीठिया वेजबोर्ड के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था। अपने आप को भुलावे में रखना या एक दूसरे का कंधा थपथपाना अच्छी बात नहीं है। जज साहब ने कहा है कि 17 (1) में लगाइए। इसमें जज साहब कौन सा नया आदेश दे दिया। 17 (1) का अधिकार तो हमें संसद ने सन 1955 से दिया हुआ है।

3. मालिकों के पक्ष में क्या-क्या फैसले गए हैं?
- पूरी तरह से मालिकों के पक्ष में फैसला है। लेबर कमिश्नर ने लिखित में दिया हुआ है कई संस्थानों ने अपने यहां जस्टिस मजीठिया वेजबोर्ड लागू नहीं किया है। फिर भी सुप्रीम कोर्ट ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। किसी पर कोई कंटेम्प्ट नहीं लगाया।

4.  मीडियाकर्मियों को अभी क्या करना चाहिए?
- सभी को एक जुट होकर 17(1) में अपील लगाना चाहिए। बिना लंबी चौड़ी बात किए सही ढंग से कानूनी लड़ाई लड़ें। कानूनी लड़ाई में क्रांति नहीं होती है। एक अच्छे वकील या लीगल एडवाइजर के माध्यम से एप्लीकेशन लगाइए और हो सके तो सामूहिक एप्लीकेशन लगाइए। और कंपनी का मुख्यालय जहां पर हैं वहां पर एप्लीकेशन लगाइए। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि यदि कंपनी का प्रतिनिधि कहता है कि आपको 900 नहीं 850 ही मिलना चाहिए तो हमें तुरन्त वहां कहना चाहिए कि ठीक है 850 रु. के रिकवरी इश्यू कर दीजिए और बाकि के 50 रु. के लिए रिफरेंस में भेज दीजिए। यही स्टैंड ले। कानूनी लड़ाई है शतरंज की तरह लड़नी पड़ेगी। सही ढंग से एवं विश्वास साथ लड़िए कानून आपके पक्ष में है, मजीठिया का फैसला आपके पक्ष में है। कंटेम्प्ट तो अलग मैटर था सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश को बस उस स्प में देखिए कि मालिक बच गए। जज साहेब ने कुछ नया नहीं कहा है। वहीं आदेश है जो 7 फरवरी 2014 को आया था और संसद ने हमें 1955 में अधिकार दिया है कि रिकवरी के लिए 17(1) में जाइए और कोई विवाद है तो 17(2) में जाइए।

5. लेकिन लेबर कोर्ट में तो फिर कर्मचारी धक्के ही खाता रह जाएगा?
- जी बिल्कुल! इससे बचने का सिर्फ एक ही उपाय है कि कई सारे कर्मचारी एक साथ क्लेम लगा दें और फिर कोर्ट में जाकर सेक्शन-10 के तहत रिकवरी के लिए तीन महीने की समय-सीमा तय करा दें। यदि किसी भी प्रकार का कानूनी सलाह चाहिए तो आप हमें डाक्यूमेंट मेल कर सकते हैं। अपेक्षित मदद हम कर देंगे।

6. आपने रिव्यू पिटीशन की भी बात कही थी?
- हां जी बिल्कुल हम मुद्दे को लेकर रिव्यू में जाने वाले हैं। ताकि बहुत सारे मुद्दे हो जाने के कारण यदि जज साहब के ध्यान से बच गया है, तो उसे संज्ञान में लें और मालिकों को कंटेम्प्ट का दोषी मानते हुए उनपर कार्रवाई का आदेश दें। इसके लिए आप लोगों से आग्रह है कि सुप्रीम कोर्ट में लेबर कमिश्नर द्वारा जो रिपोर्ट जमा कराई गई है उसमें कहा अर्थात किस पेज पर और किस पैराग्राफ में लिखा हुआ है कि अमुक संस्थान ने जस्टिस मजीठिया वेज बोर्ड लागू नहीं किया है अर्थात सुप्रीम कोर्ट के आदेश का नहीं माना है।

7. मालिकों को कैसे घेरा जा सकते है?
- मालिकों को घेरने पर ध्यान देने की कोई विशेष जरुरत नहीं है। आप अपने हक की मांग करिए, हक के लिए लड़िए। हां यदि मालिकों ने कोई फर्जीवाड़ा किया है, फर्जी डिक्लरेशन दिया है तो उसको सामने लाइए।

8. क्या लेबर कोर्ट को टाइम बांड किया जा सकता है?
- हां बिल्कुल! हाइकोर्ट में जाकर टाइम बांड करा सकते हैं।

9. 20 जे के बारे सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा है?
- 20 जे कोई मामला ही नहीं। क्योंकि जैसे ही कोर्ट में जाएंगे, 20 जे के पेपर रद्दी हो जाएगा। इस संबंध 1986 का आदेश पहले से ही है कि निर्घारित वेज बोर्ड से कम वेतन किसी भी रूप में शर्त पर स्वीकार्य नहीं है।

10. आगे की लड़ाई के लिए मीडियाकर्मियों के लिए आपकी क्या सलाह है?
- मैं यही कहूंगा कि जैसे आप सभी मुंबई क्लेम लगाएं परन्तु अकेले नहीं एक ही साथ 100-500 जितने लोग हो सभी साथ में ही क्लेम लगा दें और किसी अच्छे वकील को हायर कर लीजिए। टाइम्स आॅफ इंडिया वाले दिल्ली में लगा दें। नेशनल हेराल्ड वाले लखनऊ में लगा दें। इसी प्रकार सभी प्रदेशों में एक ही जगह पर सैकड़ों-सैकड़ों लोग एक ही साथ क्लेम लगाएं।

शशिकांत सिंह
पत्रकार और आरटीआई कार्यकर्ता तथा मजीठिया क्रांतिकारी
९३२२४११३३५

Monday, 26 June 2017

मजीठिया: रिकवरी लगाने वाले साथियों के लिए उमेश शर्मा ने जारी किया नया फार्मेट

वरिष्‍ठ वकील उमेश शर्मा ने मजीठिया मामले में दायर अवमानना याचिका पर 19 जुलाई 2017 के आदेश के बाद श्रम कार्यालय में रिकवरी लगाने जा रहे साथियों के लिए 17 (1) के तहत नया फार्मेट जारी किया है। इसमें वर्किग जर्नलिस्‍ट एक्‍ट 1955 की धारा 13 और 16 का का उल्‍लेख भी किया है। यह 19 जुलाई 2017 के आदेश के संदर्भ में उन साथियों के लिए महत्‍वपूर्ण है जिनके हस्‍ताक्षरों का प्रयोग 20जे के रुप में अखबार प्रबंधन ने किया था।

इसके अलावा इसमें धारा 16ए का भी जिक्र भी है, जो संस्‍थानों को रिकवरी लगाने वाले कर्मियों की बर्खास्‍तगी आदि को रोकता है। यदि इसके बाद भी संस्‍थान को इलीगल कदम उठाता है तो यह उन कर्मियों को सक्षम प्राधिकरण या अदालत से स्‍टे दिलवाने में मदद करता है।

साथियों, इस फार्मेट को भरते वक्‍त सावधानी बरते और समझ न आने पर किसी जानकार की मदद जरुर ले लें। जहां interest लिखा है वहां पर आपको एरियर चार्ट में दर्शाए गए interest rate को लिखना है जो 24 फीसदी तक चक्रवृदि्व ब्‍याज या 24 फीसदी साधारण ब्‍याज भी हो सकता है। annexure में फॉर्मेट के साथ लगाए जाने वाले दस्‍तावेजों यानि एरियर चार्ट (यदि अंतिरम राहत बनती है तो वो भी), वेतन पर्ची या बैंक स्‍टेटमेंट या पीएफ स्‍टेटमेंट या Appointment letter आदि का जिक्र करें। 


Sample draft of the Majithia Application

-----------------------

BEFORE THE LABOUR COMMISSIONER/DEPUTY LABOUR COMMISSIONER/ASSISTANT LABOUR COMMISSIONER,

………………………………………………………………………………………………………………………………………………..

………………………………………………………………………………………………………………………………………………..

In the matter of:

NAME & ADDRESS OF THE CLAIMANT:

Name. : …………………………………………………………………………………………

Present Post. : ………………………………………………………

Date of Employment. : ………………………………………………………

Address. : …………………………………………………………………………………………

          …………………………………………………………………………………………

          …………………………………………………………………………………………  

          …………………………………………………………………………………………


Category of the post as per Majithia Award

…………………………………………………………………………………………


NAME & ADDRESS OF THE MANAGEMENT:

…………………………………………………………………………………………

…………………………………………………………………………………………

…………………………………………………………………………………………

…………………………………………………………………………………………


Category of management as per Majithia award

…………………………………………………………………………………………


APPLICATION UNDER SECTION 17 (1) OF THE WORKING JOURNALISTS ACT FOR ISSUANCE OF RECOVERY CERTIFICATE AGAINST THE STATUTORY DUES OF THE CLAIMANT.


Respectfully submitted as under:

1. The management named above is a newspaper establishment, the employees of the establishment are entitled to the benefits of the Majithia Wage Board notification w.e.f. 11/11/11 as notified by the Central Government. The details of the category of the management under the said wage board award is given above and the details of the post of the claimant employee as covered under the said Award is also given above.

2. That Majithia Wage Board was constituted by the Central Government under Section 10 of the WJ Act and the report of the same was accepted by the Central Government and notified on 11/11/2011 under Section 12 of the said Act hence the said award has a statutory force and the claimant is entitled to the benefits as granted under the said award. The said Award has subsequently been upheld by the Supreme Court of India and specific directions for implementation of the same has been issued hence no dispute in this regard can be raised by the employer as the same would amount to contempt of court.

4. The management along with several other newspapers challenged the Majithia Notification before Supreme Court of India instead of implementing the same. The Honble Supreme Court of India finally dismissed the petitions filed against Majithia Notification and issued specific directions for the release of the benefits of Majithia Wage Board notification vide its orders dated 7/2/2014 within a period of one year w.e.f. 7/2/2014 along with arrears, the operative part of the directions of Supreme Court are reproduced here under for ready reference and compliance:

71) Accordingly, we hold that the recommendations of the Boards are valid in law, based on genuine and acceptable considerations and there is no valid ground for interference under Article 32 of the Constitution of India.
72) Consequently, all the writ petitions are dismissed with no order as to costs.
73) In view of our conclusion and dismissal of all the writ petitions, the wages as revised/determined shall be payable from 11.11.2011 when the Government of India notified the recommendations of the Majithia Wage Boards. All the arrears up to March, 2014 shall be paid to all eligible persons in four equal installments within a period of one year from today and continue to pay the revised wages from April, 2014 onward.
74) In view of the disposal of the writ petitions, the contempt petition is closed.

5. The management named above did not implement the aforesaid wage board notification and started extracting the signatures of the employees on pre-typed formats forcibly on threats of their jobs and started claiming that the recommendations of the wage board are not applicable on it. The aforesaid act of the management is in gross violation of Section 13 of the Working Journalists (C&S) and Misc. Provisions Act, 1955 as the working journalists are entitled to wages at rates not less than those specified in order. The provisions of Section 13 of the Act are very clear and are being reproduced for ready reference and compliance:

Sec 13. Working Journalists entitled to wages at rates not less than those specified in the order.
On the coming into operation of an order of the Central Government under Sec.12 every working journalist shall be entitled to be paid by his employer wages in the rate which shall, in no case, be less than the rate of wages specified in the order.

6. That the Working Journalists Act further protects the interest of the employees under Section 16 of the said Act by stating that any declaration, agreement etc which is inconsistent with the Act shall have no effect hence any claim being made by the employer regarding the declarations extracted by the employees is illegal on the face of it. The said provisions are reproduced here under for ready reference:

Sec 16. Effect of laws and agreements inconsistent with this Act. (1) The provisions of this Act shall have effect notwithstanding anything inconsistent therewith contained in any other law or in the terms of any award, agreement or contract of service, whether made before or after the commencement of this Act :
Provided that where under any such award, agreement, contact of service or otherwise a newspaper employee is entitled to benefits in respect of any matter which are more favorable to him than those to which he would be entitled under this Act, the newspaper employee shall continue to be entitled to the more favorable benefits in respect of that matter, notwithstanding that he receives benefits in respect of other matters under this Act.
(2) Nothing contained in this Act shall be construed to preclude any newspaper employee from entering into an agreement with an employer for granting him rights or privileges in respect of any matter which are more favorable to him that those to which he would be entitled under this Act.

7. That the Supreme Court has considered all the contentions as raised before it in bunch of Contempt of court petitions and vide its orders dated 19/6/2017 reaffirmed that the newspaper establishments are under obligation to pay the Majithia Wage Board Award the remedy under Section 17 of the Working Journalists and Other Newspaper Employees (Conditions of Service) and Miscellaneous Provisions Act, 1955 is prescribed and the employees claimant the said benefits can seek the same by filing such applications, hence the present application.

8. That the details of the claims of the employee is as under:
Sr No. - Salary period - Salary paid - Salary as per Majithia Award - Difference/ Dues


Total Total dues

Annexure:


9. That the management is liable to pay the aforesaid benefits to the employee but is withholding the same illegally hence liable to pay interest ___________________________________ from the date of entitlement till the date of realization.

10. That the management be also restrained from victimizing the employee during the pendency of the present claim as contemplated under Section 16 of the said Act as there is a complete restriction on the action of the management. The said provision of law is reproduced here under for ready reference:

16-A. Employer not to dismiss, discharge, etc., newspaper employee.- No employer in relation to a newspaper establishment shall, by reason of his liability for payment of wages to newspaper employees at the rates specified in an order of the Central Government under Sec. 12 or under Sec. 12 read with Sec. 13-AA or Sec. 13-DD, dismiss, discharge or retrench any newspaper employee.

11. It is therefore prayed that the management named above be directed to pay the dues as detailed above failing which a recovery certificate be issued in favour of the claimant.


Applicant

Signature


Name. : …………………………………………………………………………………………  


Post. : …………………………………………………………………………………………  


Address. : …………………………………………………………………………………………  

          …………………………………………………………………………………………

          …………………………………………………………………………………………

          …………………………………………………………………………………………

Contact No. : …………………………………………………………………………………………




Enclosed:    
    Annexure:
    Annexure:

--------------------------------


हिंदी में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पहले भाग को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्‍न path का प्रयोग करें- https://goo.gl/AEB3c1

हिंदी में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के दूसरे भाग को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्‍न path का प्रयोग करें-https://goo.gl/Ajuxpf

हिंदी में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तीसरे भाग को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्‍न path का प्रयोग करें-https://goo.gl/CeioUd

हिंदी में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के चौथे भाग को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्‍न path का प्रयोग करें- https://goo.gl/hDPq3Q

अंग्रेजी में सुप्रीम कोर्ट के पूरे फैसले को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्‍न path का प्रयोग करें-  https://goo.gl/69NLej




इन्‍हें भी पढ़े-

 

मजीठिया: जागरण प्रबंधन के वकील ने कहा, 'फैसले में कर्मचारियों की चिंताओं को दूर किया गया है'  http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/06/blog-post_13.html


 

मजीठिया: रिकवरी लगाने वालों के लिए सुरक्षा कवच है 16A http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/06/16a.html


मजीठिया: बर्खास्‍तगी, तबादले की धमकी से ना डरे, ना दे जबरन इस्‍तीफा http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/05/blog-post_29.html

 

लोकमत प्रबंधन को मात देने वाले महेश साकुरे के पक्ष में आए विभिन्‍न अदालतों के आदेशों को करें डाउनलोड http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2016/07/blog-post.html


मजीठिया: ठेका कर्मियों को निकालने से बचेंगे अखबार मालिक http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/06/blog-post_22.html


मजीठिया: दैनिक जागरण के दो पत्रकारों के तबादले पर रोक

http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/06/blog-post_2.html



#MajithiaWageBoardsSalary, MajithiaWageBoardsSalary, Majithia Wage Boards Salary

मजीठिया: दैनिक जागरण के दो पत्रकारों के तबादले पर रोक



दैनिक जागरण आगरा के प्रबंधन ने दो पत्रकारों का दूरदराज के इलाकों में तबादला करने का फरमान जारी कर दिया। इसके बाद दोनों पत्रकारों ने इसकी शिकायत श्रम कार्यालय से की, जिसके बाद श्रम कार्यालय ने इनके तबादले पर रोक का आदेश जारी कर दिया। जागरण ने चीफ सब एडिटर सुनयन शर्मा का स्थानान्तरण जम्मू और डिप्टी चीफ सब एडिटर रूपेश कुमार सिंह का सिलीगुड़ी कर दिया था।



सुनयन और रूपेश मजीठिया बेजबोर्ड के अनुसार प्रबंधन से वेतन और एरियर की मांग रहे थे। जिसके बाद प्रबंधन ने इनके स्‍थानांतरण का आदेश जारी कर दिया।

श्रम कार्यालय के द्वारा दोनों के तबादले पर रोक लगाने के आदेश के बाद मीडियाकर्मियों में खुशी का माहौल है। मालूम हो कि जागरण प्रबंधन मजीठिया के मांग करने वाले कर्मियों को लगातार उत्‍पीड़न कर रहा है। इस आदेश के बाद इन कर्मियों के मनोबल में वृद्वि हुई है।  

[जागरण कर्मचारी ग्रुप से]


हिंदी में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पहले भाग को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्‍न path का प्रयोग करें- https://goo.gl/AEB3c1

हिंदी में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के दूसरे भाग को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्‍न path का प्रयोग करें-https://goo.gl/Ajuxpf

हिंदी में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तीसरे भाग को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्‍न path का प्रयोग करें-https://goo.gl/CeioUd

हिंदी में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के चौथे भाग को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्‍न path का प्रयोग करें- https://goo.gl/hDPq3Q

अंग्रेजी में सुप्रीम कोर्ट के पूरे फैसले को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्‍न path का प्रयोग करें-  https://goo.gl/69NLej




इन्‍हें भी पढ़े-

 

मजीठिया: जागरण प्रबंधन के वकील ने कहा, 'फैसले में कर्मचारियों की चिंताओं को दूर किया गया है'  http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/06/blog-post_13.html


 

मजीठिया: रिकवरी लगाने वालों के लिए सुरक्षा कवच है 16A http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/06/16a.html



मजीठिया: बर्खास्‍तगी, तबादले की धमकी से ना डरे, ना दे जबरन इस्‍तीफा http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/05/blog-post_29.html

 

लोकमत प्रबंधन को मात देने वाले महेश साकुरे के पक्ष में आए विभिन्‍न अदालतों के आदेशों को करें डाउनलोड http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2016/07/blog-post.html






#MajithiaWageBoardsSalary, MajithiaWageBoardsSalary, Majithia Wage Boards Salary

पटना के आज अखबार ने मीडियाकर्मियों को किया स्थायी

बिहार की राजधानी पटना से एक खबर आ रही है कि यहाँ आज अखबार ने अपने उन मीडिया कर्मियों को स्थायी कर दिया है जो अब तक सिर्फ बाउचर पर पेमेंट पाते थे। यही नहीं अब बाकायदा इन कर्मचारियों का पीएफ भी काटा जा रहा है और उन्हें सेलरी स्लिप भी उपलब्ध कराई जा रही है। हालांकि जिन कर्मचारियों को स्थायी किया गया है उनमें से कुछ का आरोप है कि आज अखबार प्रबंधन उनके साथ छलावा कर रहा है। स्थायी करने के नाम पर जो वेतन वृद्धि की गयी है उसे पीएफ एकाउंट में डाल दिया गया है।

मीडिया जगत में व्‍याप्त चर्चाओं पर गौर करें तो आज अखबार से कुल 130 लोगों को स्थायी करने की चर्चा है, जबकि आज अखबार के कर्मचारी इस संख्या पर सहमति नहीं दे रहे है और कह रहे हैं संपादकीय विभाग से सिर्फ 17 लोगों को स्थायी किया गया है तथा 130 तो इस यूनिट में कर्मचारी भी नहीं हैं।

आज अखबार के अंदरखाने से छन कर आई खबर के मुताबिक इस अखबार में सबसे कम वेतन कर्मचारियों को दिया जाता है। यहाँ वेतन भी इतना कम है कि लिखने में भी शर्म आती है ऊपर से जो वृद्धि की गयी है उसे पीएफ एकाउंट में डालकर इतिश्री कर दी गयी है। मजीठिया की सिफारिश तो इस अखबार में दूर की कौड़ी है। जिन कर्मचारियों को स्थायी किया गया है वे पिछले 8 से 10 साल से बाउचर पर पेमेंट पा रहे थे। लेबर महकमे और लेबर कोर्ट की मदद से उन्हें स्थायी किया गया है ऐसी चर्चा है।

शशिकांत सिंह
पत्रकार और आर टी आई एक्सपर्ट
9322411335

हिंदी में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पहले भाग को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्‍न path का प्रयोग करें- https://goo.gl/AEB3c1

हिंदी में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के दूसरे भाग को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्‍न path का प्रयोग करें-https://goo.gl/Ajuxpf

हिंदी में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तीसरे भाग को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्‍न path का प्रयोग करें-https://goo.gl/CeioUd

हिंदी में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के चौथे भाग को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्‍न path का प्रयोग करें- https://goo.gl/hDPq3Q

अंग्रेजी में सुप्रीम कोर्ट के पूरे फैसले को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्‍न path का प्रयोग करें-  https://goo.gl/69NLej




इन्‍हें भी पढ़े-

 

मजीठिया: जागरण प्रबंधन के वकील ने कहा, 'फैसले में कर्मचारियों की चिंताओं को दूर किया गया है'  http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/06/blog-post_13.html


 

मजीठिया: रिकवरी लगाने वालों के लिए सुरक्षा कवच है 16A http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/06/16a.html



मजीठिया: बर्खास्‍तगी, तबादले की धमकी से ना डरे, ना दे जबरन इस्‍तीफा http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/05/blog-post_29.html

 

लोकमत प्रबंधन को मात देने वाले महेश साकुरे के पक्ष में आए विभिन्‍न अदालतों के आदेशों को करें डाउनलोड http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2016/07/blog-post.html






#MajithiaWageBoardsSalary, MajithiaWageBoardsSalary, Majithia Wage Boards Salary

मजीठिया: सुप्रीम कोर्ट के आदेश को हिंदी में पढ़े, दूर करें गल‍तफहमियां- भाग 4

साथियों, हमारे हिमाचल प्रदेश से सा‍थी रविंद्र अग्रवाल ने आपके लिए सुप्रीम कोर्ट के 19 जुलाई 2017 के फैसले का हिंदी में किए अनुवाद का चौथा भाग जारी किया है। इस भाग को पढ़कर आपको 20जे पर लेकर फैला भ्रम भी दूर हो जाएगा। 
साथियों, यहां एक बहुत महत्‍वपूर्ण बात और कहना चाहेंगे कि फैसले के तीन भाग पढ़ कर या कुछ अंश पढ़कर किसी नतीजे पर ना पहुंचे।

[क्रमश:]

आप रविंद्र अग्रवाल जी से इस नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं-
9816103265
ravi76agg@gmail.com

हिंदी में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पहले भाग को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्‍न path का प्रयोग करें- https://goo.gl/AEB3c1

हिंदी में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के दूसरे भाग को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्‍न path का प्रयोग करें-https://goo.gl/Ajuxpf

हिंदी में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तीसरे भाग को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्‍न path का प्रयोग करें-https://goo.gl/CeioUd

हिंदी में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के चौथे भाग को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्‍न path का प्रयोग करें- https://goo.gl/hDPq3Q

अंग्रेजी में सुप्रीम कोर्ट के पूरे फैसले को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्‍न path का प्रयोग करें-  https://goo.gl/69NLej




इन्‍हें भी पढ़े-

 

मजीठिया: जागरण प्रबंधन के वकील ने कहा, 'फैसले में कर्मचारियों की चिंताओं को दूर किया गया है'  http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/06/blog-post_13.html


 

मजीठिया: रिकवरी लगाने वालों के लिए सुरक्षा कवच है 16A http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/06/16a.html



मजीठिया: बर्खास्‍तगी, तबादले की धमकी से ना डरे, ना दे जबरन इस्‍तीफा http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/05/blog-post_29.html

 

लोकमत प्रबंधन को मात देने वाले महेश साकुरे के पक्ष में आए विभिन्‍न अदालतों के आदेशों को करें डाउनलोड http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2016/07/blog-post.html






#MajithiaWageBoardsSalary, MajithiaWageBoardsSalary, Majithia Wage Boards Salary