कानपुर। उप श्रमायुक्त कार्यालय में अपने वाद की पैरवी में आये संजय दुबे के साथ एच.आर प्रबंधक ने मार पीट की और अखबार की धौस देते हुए पुलिस बुला ली।
बताया जाता है कि उप श्रमायुक्त कार्यालय इन दिनों सुर्ख़ियों में है वहां काम करने की कार्यप्रणाली व न्याय मिलने की आस में कर्मचारियों के खिलाफ मैनेजमेन्ट की मिलीभगत से शोषण कराया जा रहा है और वर्षों से दाखिल वाद का निस्तारण नही किया जा रहा है। जबकि अगर कोई कर्मचारी अपना वाद दाखिल करके पैरवी में जाता है तो उसे कुछ तथाकथित गुंडों से मरवाया पिटवाया जाता है औऱ झूठी शिकायत करके पुलिस को बुला लिया जाता है। इसी हरकत का नतीजा है कि आज प्रबंधन ने वाद की पैरवी में गये संजय दुवे को पहले संजीव ने जमकर पिटवाया और बाद में पुलिस बुलाकर झूठे मुकदमे में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। इस तरह की कई शिकायतें मजीठिया क्लेम लगाये हिन्दुस्तान अखबार के कई साथी कर चुके है।
#MajithiaWageBoardsSalary, MajithiaWageBoardsSalary, Majithia Wage Boards Salary
बताया जाता है कि उप श्रमायुक्त कार्यालय इन दिनों सुर्ख़ियों में है वहां काम करने की कार्यप्रणाली व न्याय मिलने की आस में कर्मचारियों के खिलाफ मैनेजमेन्ट की मिलीभगत से शोषण कराया जा रहा है और वर्षों से दाखिल वाद का निस्तारण नही किया जा रहा है। जबकि अगर कोई कर्मचारी अपना वाद दाखिल करके पैरवी में जाता है तो उसे कुछ तथाकथित गुंडों से मरवाया पिटवाया जाता है औऱ झूठी शिकायत करके पुलिस को बुला लिया जाता है। इसी हरकत का नतीजा है कि आज प्रबंधन ने वाद की पैरवी में गये संजय दुवे को पहले संजीव ने जमकर पिटवाया और बाद में पुलिस बुलाकर झूठे मुकदमे में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। इस तरह की कई शिकायतें मजीठिया क्लेम लगाये हिन्दुस्तान अखबार के कई साथी कर चुके है।
#MajithiaWageBoardsSalary, MajithiaWageBoardsSalary, Majithia Wage Boards Salary
No comments:
Post a Comment