मुम्बई से एक बड़ी खबर आरही है। पहली बार यहां किसी अखबार प्रबंधन को सीधे कर्मचारी यूनियन ने जस्टिस मजीठिया वेज बोर्ड के अनुसार 47 मीडियाकर्मियों का 7 करोड़ से ऊपर का क्लेम सौंपा है।
गुरुवार 7 सितंबर 2017 को पूर्व निर्धारित नवभारत प्रबंधन और महाराष्ट्र मीडिया इंप्लाइज यूनियन नवभारत इकाई कार्यकारिणी की बैठक के दौरान यूनियन से जुड़े सभी 67 सदस्यों में से 47 सदस्यों का मजीठिया क्लेम का डाटा शीट नवभारत के प्रेसिडेंट श्री श्रीनिवास जी को सौंप दी गई। क्लेम फाइल करते समय महाराष्ट्र मीडिया इंप्लाइज यूनियन नवभारत इकाई के अध्यक्ष श्री केसर सिंह बिष्ट सचिव श्री अरुण गुप्ता कार्यकारिणी सदस्य श्री शेर सिंह श्री राकेश पांडे श्री सागर चौहान और श्री विष्णु मांजरेकर मौजूद थे।अब कंपनी प्रबंधन ने अगर निर्धारित समय तक इन कर्मचारियों का मजीठिया वेज बोर्ड के अनुसार बकाया नही दिया तो ये कर्मचारी कामगार आयुक्त महाराष्ट्र सरकार के समक्ष अपना दावा पेश करेंगे।
शशिकांत सिंह
पत्रकार और आर टी आई एक्सपर्ट
9322411335
#MajithiaWageBoardsSalary, MajithiaWageBoardsSalary, Majithia Wage Boards Salary
No comments:
Post a Comment