नई दिल्ली। विज्ञापन और दृश्य प्रचार निदेशालय (डीएवीपी) ने दैनिक जागरण, टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI), हरिभूमि, आज समाज, वीर अर्जुन समेत 52 समाचारपत्रों के विज्ञापनों पर दो माह की रोक लगा दी है। डीएवीपी ने प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की सिफारिश पर 13 सितंबर 2017 से 12 नवंबर 2017 तक ये रोक लगाई है। इनमें से ज्यादातर अखबारों पर पेड न्यूज छापने का आरोप है। डीएवीपी ने 13 सितंबर को अपनी साइट पर इन 52 अखबारों की सूची जारी की है।
पेड न्यूज मामले में डीएवीपी के पैनल से दो माह के लिए बाहर होने वालों में वीर अर्जुन (120854-दिल्ली संस्करण), हरिभूमि (127520-रायपुर संस्करण), ओडिशा भास्कर (320180-भुवनेश्वर संस्करण), दैनिक पुष्प सवेरा (131395-आगरा संस्करण), राज एक्सप्रेस (128348-भोपाल व 128923-इंदौर संस्करण), मेरी दिल्ली (दैनिक) (128345-दिल्ली संस्करण), रायगढ़ संदेश (122147-रायगढ़ संस्करण), प्रकाश कुंज (130692-सीकर संस्करण), श्री इंडिया (127065-बांदा संस्करण), बुंदेलखंड लाइव (132128-बांदा संस्करण), दिनाकरन (400054-मदुरै संस्करण), जन नायक (120129-कोटा संस्करण) और चिंगारी (122042-बिजनौर संस्करण) भी शामिल हैं।
इसके अलावा शिकायतकर्ता के खिलाफ भेदभाव कर गलत तरीके से खबर छापने व खबर का जस्टिफेक्शन (Justification) न दे पाने पर दैनिक जागरण (122856) और आज समाज (129726) के दिल्ली संस्करणों को भी दो माह के लिए डीएवीपी ने अपने पैनल से बाहर कर दिया है। इसके अलावा डीएवीपी ने अन्य कारणों से प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की सिफारिश पर टाइम्स ऑफ इंडिया (100809) और महाराष्ट्र टाइम्स (200541) के क्रमश: भुवनेश्वर और पुणे संस्करण के विज्ञापनों पर भी दो माह की रोक लगा दी है।
Davp का नोटिस देखने के लिए यहाँ क्लिक करें- http://www.davp.nic.in/writereaddata/announce/Adv8021392017.pdf
No comments:
Post a Comment