Tuesday, 5 September 2017

मजीठिया: डीबी कॉर्प के 5 मीडियाकर्मियों के पक्ष में आरसी जारी करने की प्रक्रिया शुरू

दैनिक भास्कर की प्रबंधन कंपनी डी बी कॉर्प के मराठी अखबार दैनिक दिव्य मराठी के महाराष्ट्र के अकोला एडिशन से खबर आरही है कि यहां 5 मीडियाकर्मियों के पक्ष में आर सी जारी करने के लिए  अंतिम प्रक्रिया शुरू करने का सहायक कामगार आयुक्त अकोला  श्री विजयकांत पानबुड़े ने  अपने विभाग को निर्देशदिया है।ये मीडियाकर्मी हैं  इस मराठी अखबार के पेज मेकर दीपक वसंतराव मोहिते (रिकवरी राशि 13  लाख 35 हजार 252 रुपये), पेजमेकर  राजू रमेश बोरकुटे ((रिकवरी राशि 12 लाख 66 हजार 275),डिजाइनर मनोज रामदास वाकोडे (११ लाख 75 हजार 654 रुपये), पेजमेकर संतोष मलनन्ना पुटलागार (११ लाख 98 हजार 565 रुपये) और डिटीपी इंचार्ज रोशन अम्बादास पवार (6 लाख 17 हजार 308 रुपये) शामिल है।इसके लिए सहायक कामगार आयुक्त ने 18 अगस्त को एक नोटिस डी बी कॉर्प प्रबंधन को भेजा है जिसमें दैनिक भास्कर के चेयरमैन रमेशचंद्र अग्रवाल,पूरा पता प्लाट नंबर 6,द्वारिका सदन,प्रेस काम्प्लेक्स,मध्यप्रदेश नगर भोपाल (मध्य प्रदेश), प्रबंध निदेशक सुधीर अग्रवाल (पता उपरोक्त), निशिकांत तायड़े स्टेटहेड,दैनिक दिव्य मराठी,डी बी कोर्पलिमिटेड अकोला,जिला अकोला को भी नोटिस की कॉपी भेजी गई है।इस नोटिस के बाद भी अगर डीबी कॉर्प ने इन पांचों मीडियाकर्मियों को उनका बकाया नही देती है तो आर सी जारी कर कलेक्टर को भू राजस्व की भांति वसूली करके बकायेदारों को देने का निर्देश दिया जाएगा।

शशिकांत सिंह
पत्रकार और आर टी आई एक्सपर्ट
9322411335

No comments:

Post a Comment