पूछा कि भुगतान के लिए क्यों न जारी की जाए आरसी
वाराणसी। मजीठिया न देने की शिकायत पर अमर उजाला गोरखपुर को उप श्रम आयुक्त ने नोटिस जारी किया है। कहा गया है कि मजीठिया के अनुसार वेतन व 30 प्रतिशत अंतरिम राहत के लिए क्यों न आरसी जारी की जाए । समाचार पत्र कर्मचारी यूनियन के मंत्री अजय मुखर्जी के अनुसार नोटिस में अमर उजाला से कहा गया है कि वे इस मामले में 15 सितम्बर को उप श्रम आयुक्त के समक्ष अपना पक्ष रखें।
वाराणसी निवासी संजय प्रसाद सिहं इन दिनों अमर उजाला गोरखपुर में कार्यरत है। समाचार पत्र कर्मचारी यूनियन के मंत्री अजय मुखर्जी ने बताया कि मजीठिया वेज बोर्ड की संस्तुतियों के अनुसार वेतन की मांग करने पर संजय प्रसाद सिंह को तरह तरह से प्रताडि़त किया जा रहा था। इस मामले में जब उन्हें धमकियां दी जाने लगी तो उनके सब्र का बांध टूट गया। धमकियों की परवाह न कर एक सप्ताह पहले उन्होंने उप श्रम आयुक्त गोरखपुर के यहां पूरे मामले की जानकारी देते हुए इस सम्बन्ध में वाद दाखिल किया। वाद मे बताया गया है कि सुप्रीम कोर्ट के गत 19 जून को आये निर्णय के बाद. भी अमर उजाला गोरखपुर मजीठिया वेज बोर्ड की संस्तुतियों को लागू नही कर रहा। मजीठिया की डिमाण्ड करने पर कैसे कैसे प्रताड़ित किया जा रहा है। डीएलसी गोरखपुर ने शिकायत पर अमर उजाला को नोटिस भेज कर अपना पक्ष रखने के लिए 15 सितम्बर की तिथि नियत की है। इस बीच जानकारी मिली है कि मजीठिया की डिमाण्ड पर उत्पीड़न से त्रस्त अमर उजाला गोरखपुर के कई और पत्रकार व गैर पत्रकार इस सम्बन्ध में डीएलसी के यहां वाद दाखिल करने की तैयारी में है।
No comments:
Post a Comment