नई दिल्ली। जनता दल यूनाइटेड के शरद यादव ने देश में मीडिया विशेषकर प्रिंट
मीडिया और पत्रकारों के हालात पर गहरी चिंता जताते हुए बुधवार को राज्यसभा में कहा
कि मीडिया के पूंजीपतियों के हाथों में आने के बाद से चौथे स्तंभ पर अघोषित
अपातकाल लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि आज मीडिया मालिक पत्रकारिता छोड़कर सब धंधे
कर रहे हैं। वे पत्रकारों का शोषण कर रहे हैं। मीडिया हाउसों में मजीठिया बेजबोर्ड
की सिफारिशें लागू होनी चाहिए।
मीडिया में सुधार के बिना चुनाव सुधार की बात बेनामी
यादव ने सदन में चुनाव सुधार पर चर्चा के दौरान कहा, ‘जो हम
यहां चर्चा कर रहे हैं वे लोगों तक कैसे पहुंचेगी। जब तक मीडिया नहीं सुधरेगा तब
तक चुनाव सुधार की बात यहीं रह जाएगी।’ कुछ मीडिया हाउस उनके बयान को छापते ही नहीं
है। उन्होंने पिछले चुनाव के दौरान तीन मीडिया हाउसों के बारे में पेड न्यूज को
लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की थी, जिसके बाद उनकी बातें उन मीडिया हाउसों ने
छापना बंद कर दिया।’ उन्होंने कहा कि अभी सबसे अधिक बैचेन और
परेशान पत्रकार हैं। मौजूदा भाजपा सरकार में मीडिया मालिक गुलामी कर रहे हैं।
पत्रकार ईमानदार हैं, लेकिन उनके मालिक उन्हें लिखने नहीं दे रहे
हैं। मालिक अपने अनुसार खबरें लिखवाते हैं। उन्होंने कहा कि चौथे खंभे पर पहरा
बैठा दिया गया है। पत्रकारिता आपातकाल का सामना कर रही है।
सबसे अधिक 'हायर एंड फायर' मीडिया में ही
उन्होंने कहा कि कई मीडिया प्रतिष्ठानों ने पत्रकारों के लिए मजीठिया वेतन
आयोग की सिफारिशों को लागू नहीं किया है और अब सबसे अधिक 'हायर एंड फायर' मीडिया में ही
हो रहा है। मीडिया मालिक पत्रकारों का शोषण कर रहे हैं और उन्हें ठेके पर रखा
जाता है। लिहाजा मजीठिया वेजबोर्ड की सिफारिशें लागू होनी चाहिए।
अखबारों में क्रास होल्डिंग बंद हो
यादव ने अधिकांश मीडिया हाउस पर पूंजीपतियों के कब्जे का उल्लेख करते हुए कहा
कि आज अखबारों के मालिक मूल पेशा पत्रकारिता छोड़कर बाकी सारे धंधे कर रहे हैं और
मीडिया का अपने कारोबार के लिए उपयोग कर रहे हैं। गणेश शंकर विद्यार्थी जैसे
पत्रकारों के पेशे को दूषित करने का काम हो रहा है। सरकारों से सांठगांठ कर जमीनें
खरीदकर उद्योगपति बन रहे हैं। जुगाड़ का आलम यह है कि वे यहां राज्यसभा में घुस जा
रहे हैं। बड़ी बुरी स्थिति है। उन्होंने अखबारों में क्रास होल्डिंग बंद किए जाने
की मांग करते हुए कहा कि जब तक ऐसा नहीं होगा तब तक चौथा स्तंभ सुरक्षित नहीं हो
सकता।
(मीडिया रिपोर्टों पर आधारित)
टूटा 20जे का खौफ, सबको मिलेगा
मजीठिया, अब न करें देरhttp://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2016/08/20.html
सुप्रीम कोर्ट का आदेश डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्नPath का प्रयोग करें- https://goo.gl/x3aVK2
मजीठिया वेजबोर्ड की सिफारिशें अंग्रेजी में डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्न Path का प्रयोग करें- https://goo.gl/vtzDMO
मजीठिया वेजबोर्ड की सिफारिशें हिंदी (सभी पेज) में डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्न Path का प्रयोग करें-https://goo.gl/8fOiVD
श्रमजीवी पत्रकार अधिनियम 1955 (हिंदी-अंग्रेजी) में डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्न Path का प्रयोग करें-https://goo.gl/wdKXsB
पढ़े- हमें क्यों चाहिए
मजीठिया भाग-10: (ग्रेड ‘ए’ और ‘बी’) खुद निकालें अपना
एरियर और नया वेतनमान http://goo.gl/wWczMH
पढ़े- हमें क्यों चाहिए
मजीठिया भाग-17:
(ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’) खुद निकालें अपना
एरियर और नया वेतनमान http://goo.gl/3GubWn
पढ़े- हमें
क्यों चाहिए मजीठिया भाग-17D: सभी
ग्रेड के साथी एरियर बनाते हुए इन बातों का रखें ध्यान http://goo.gl/Npp9Hp
#MajithiaWageBoardsSalary,
MajithiaWageBoardsSalary, Majithia Wage Boards Salary
No comments:
Post a Comment