कंपनी के आशीष मित्तल को कड़ी फटकार20 मार्च और 22 मार्च को हुई सुनवाई
हिंदुस्तान कंपनी को बुधवार को एक और हार का सामना करना पड़ा। हिन्दुतान की
आगरा यूनिट में 11 कर्मचारियों ने मजीठिया वेतन की सिफारिशें लागू करने की मांग की
तो कंपनी ने कुछ को बाहर का रास्ता दिखाया तो कई के खिलाफ शोषण अभियान छेड़ दिया।
कर्मचारियो ने श्रम विभाग की ओर रुख किया तो उन्हें बुधवार को बड़ी राहत मिली।
सोमवार को अपर श्रम आयुक्त प्रतिभा तिवारी के सामने दोनों पार्टियां उपस्थित हुईं।
कंपनी की ओर से बतौर डायरेक्टर आशीष मित्तल उपस्थित हुए। वहीं कर्मचारिओं में अनेक
सिंह समेत 11 मीडिया कर्मी अपने वकील शरद शुक्ला के साथ मौजूद रहे। गौरतलब है कि शरद
शुक्ला यूपी के श्रम मामलों के काफी जानकार अधिवक्ता हैं।
कार्यवाही शुरू हुई तो कंपनी के आशीष मित्तल ने कई तर्क पेश किए। लेकिन
कर्मियों के अधिवक्ता ने मित्तल के बड़े बड़े दावों को आधारहीन और फर्जी साबित कर
दिया। सुनवाई के दूसरे दिन कंपनी के तर्कों को फर्जी मानते हुए श्रम अधिकारी ने
आरसी जारी करने का फैसला सुरछित रख लिया। आगरा में 11 कर्मचारियों के लिए कंपनी की
ओर से करीब 4 करोड़ की देनदारी बन रही है।
इन्हें भी पढ़े-
लोकसभा में
फिर उठी मजीठिया की मांग
http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/03/blog-post_59.html
शरद यादव का राज्यसभा में
मजीठिया और मीडिया पर दिया गया बयान अखबारों ने नहीं किया प्रकाशित
http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/03/blog-post_48.html
‘ईयर ऑफ विक्टिम्स’ और मजीठिया मामले में
इंसाफ की आस
http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/03/blog-post_23.html
पत्रकारिता छोड़कर सब धंधे
कर रहे मीडिया मालिक, लागू हो मजीठिया सिफारिशें
http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/03/blog-post_7.html
लोकसभा में गूंजा मजीठिया
वेजबोर्ड
http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/03/blog-post_22.html
पढ़े- हमें
क्यों चाहिए मजीठिया भाग-17D: सभी
ग्रेड के साथी एरियर बनाते हुए इन बातों का रखें ध्यान http://goo.gl/Npp9Hp
#MajithiaWageBoardsSalary,
MajithiaWageBoardsSalary, Majithia Wage Boards Salary
No comments:
Post a Comment