विपक्षी सदस्यों ने राज्यसभा में उठाया मुद्दा
जदयू नेता शरद यादव द्वारा बुधवार को राज्यसभा में उठाए गए जस्टिस मजीठिया
वेजबोर्ड के क्रियान्यन्वयन के मुद्दे को गुरुवार को देशभर के किसी भी बड़े समाचार
पत्र ने एक लाईन तक नहीं प्रकाशित किया।
मीडिया मालिकों की इस हरकत से राज्यसभा में गुरुवार को विपक्ष के तेवर तल्ख
दिखे। विपक्ष ने गुरुवार को राज्यसभा में यह मुद्दा उठाया और कहा कि मीडिया ने
उच्च सदन में कल चुनाव सुधारों पर हुई चर्चा के दौरान संपन्न रचनात्मक बहसों तथा
सुझावों का प्रकाशन नहीं किया। बैठक शुरू होने पर सपा के नरेश अग्रवाल ने यह
मुद्दा उठाते हुए कहा कि देश अपेक्षा करता है कि सदन में जो कुछ हुआ, उसकी खबर दी
जाए। लेकिन जो खबरें दी जाती हैं, वह यह होती हैं कि सांसदों ने हंगामा किया और
आसन के समक्ष आ गए। अगर आप नकारात्मक खबरें देते हैं तो सकारात्मक खबरें भी दिया
करें। उन्होंने कहा कि जदयू के शरद यादव ने कल चुनाव सुधारों पर जो भी सुझाव दिए
थे, बड़े समाचार
पत्रों ने उनके बारे में एक शब्द भी प्रकाशित नहीं किया। आसन को चाहिए कि वह
मीडिया को इस बारे में निर्देश दे। सपा नेता ने कहा आप डांट नहीं सकते लेकिन यह
निर्देश दे सकते हैं कि जो भी सकारात्मक चर्चाएं होती हैं उनकी खबर दी जानी चाहिए।
शरद यादव ने कहा कि मुद्दों पर होने वाली बहसें सदन की चारदीवारी के अंदर ही दफन
हो जाती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया को दी गई आजादी पत्रकारों के लिए नहीं
बल्कि मीडिया मालिकों के लिए आजादी बन गई है। उन्होंने मांग की कि सरकार को इस
संबंध में एक कानून बनाना चाहिए कि मीडिया मालिक एक ही कारोबार करें। उप सभापति पी
जे कुरियन ने कहा कि अगर मीडिया कोई खबर प्रकाशित नहीं कर रहा है तो इसमें आसन
क्या कर सकता है। यादव ने कहा कि एक कानून बनाया जाना चाहिए जिसके अनुसार, मीडिया मालिकों
को दूसरे कारोबार करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। कांग्रेस के आनंद शर्मा ने
कहा कि मीडिया ने लोगों के विचारों को संवेदनशील बनाने और लोक महत्व के मुद्दों पर
संवादों का संतुलन सुनिश्चित कर लोकतंत्र में अहम भूमिका निभाई है। लेकिन मीडिया
में विपक्ष की राय को भी महत्व मिलना चाहिए।
मनोनीत सदस्य एवं स्तंभकार स्वप्न दासगुप्ता ने कहा कि मीडिया को निर्देश देने
की शुरूआत करना सरकार या संसद के लिए खतरनाक होगा। उनके इस कथन पर कई सदस्यों ने
आपत्ति जताई। उप सभापति पी जे कुरियन ने कहा कि अगर समुचित नोटिस दिया जाए तो इस
मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया पर आरोप लगाने का कोई
औचित्य नहीं है। उप सभापति पी जे कुरियन ने मलयालम में एक उक्ति कही और फिर उसका
अंग्रेजी में अनुवाद बताते हुए कहा कि अगर कुत्ता आदमी को काटता है तो यह खबर नहीं
है लेकिन अगर आदमी ने कुत्ते को काट लिया तो यह बड़ी खबर है। कुरियन ने कहा अगर आप ठीक से बैठें और संबोधित करें
तो यह खबर नहीं है। लेकिन अगर आप संतुलित व्यवहार न करें तो यह खबर है। बहरहाल, मैं यह कहना
चाहूंगा कि मीडिया हमारे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और उन्हें जिम्मेदार होना
चाहिए तथा ईमानदारीपूर्वक रिपोर्टिंग करना चाहिए।
शशिकांत सिंह
पत्रकार और आरटीआई एक्सपर्ट
9322411335
इन्हें भी पढ़े-
पत्रकारिता
छोड़कर सब धंधे कर रहे मीडिया मालिक,
लागू हो मजीठिया सिफारिशें
http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/03/blog-post_7.html
लोकसभा में
गूंजा मजीठिया वेजबोर्ड
http://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2017/03/blog-post_22.html
टूटा 20जे का खौफ, सबको मिलेगा
मजीठिया, अब न करें देरhttp://patrakarkiawaaz.blogspot.in/2016/08/20.html
सुप्रीम कोर्ट का आदेश डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्नPath का प्रयोग करें- https://goo.gl/x3aVK2
मजीठिया वेजबोर्ड की सिफारिशें अंग्रेजी में डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्न Path का प्रयोग करें- https://goo.gl/vtzDMO
मजीठिया वेजबोर्ड की सिफारिशें हिंदी (सभी पेज) में डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्न Path का प्रयोग करें-https://goo.gl/8fOiVD
श्रमजीवी पत्रकार अधिनियम 1955 (हिंदी-अंग्रेजी) में डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें या निम्न Path का प्रयोग करें-https://goo.gl/wdKXsB
पढ़े- हमें क्यों चाहिए
मजीठिया भाग-10: (ग्रेड ‘ए’ और ‘बी’) खुद निकालें अपना
एरियर और नया वेतनमान http://goo.gl/wWczMH
पढ़े- हमें क्यों चाहिए
मजीठिया भाग-17:
(ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’) खुद निकालें अपना
एरियर और नया वेतनमान http://goo.gl/3GubWn
पढ़े- हमें
क्यों चाहिए मजीठिया भाग-17D: सभी
ग्रेड के साथी एरियर बनाते हुए इन बातों का रखें ध्यान http://goo.gl/Npp9Hp
#MajithiaWageBoardsSalary,
MajithiaWageBoardsSalary, Majithia Wage Boards Salary
No comments:
Post a Comment