इंदौर में जागरण प्रबंधन के नई दुनिया अखबार के पत्रकार और श्रमजीवी पत्रकारों को मजीठिया मामले में 11वीं विजयश्री प्राप्त हुई है। पिछले दो दिनों में आए कोर्ट के फैसले में दीपक पाठक, हामिद अली और सुभाष चोरमा ने फतह प्राप्त की है।
वरिष्ठ अभिभाषक वाडियाजी और धर्मेन्द्र हाडा ने बताया कि 5 जनवरी को आए केस के फैसले में नई दुनिया के दीपक पाठक को कोर्ट ने 3,09,490/-+अंतरिम 30%, हामिद अली 2,48,114 के पक्ष में अवार्ड पारित हुआ है। इसके अलावा पत्रकार सुभाष चोरमा ने भी मजीठिया के केस में विजय प्राप्त की है।
नई दुनिया में कार्य करने वाले दीपक पाठक खुद का न्यूज पेपर “संगीत सेवा सहारा” निकालते हैं तथा गायक ‘किशोर कुमार का चिंतन’ ‘kkc club’ संचालित करते हैं। पाठक को इस kkc क्लब के लिए अवार्ड मिल चुका है। इसके अलावा श्री पाठक सांई बाबा के अनन्य भक्त हैं। वे कई बार इंदौर से शिर्डी 500 km की यात्रा अपने सैकड़ों, मित्रों, साथियों तथा परिवार के साथ पैदल जाकर कर चुके हैं।
इधर, बुधवार को पत्रकार सुभाष चोरमा के पक्ष में भी कोर्ट ने आर्डर सुनाया है। अभी सुभाष चोरमा के आर्डर की कापी हमारे हाथ नहीं लगी है।
प्रमोद दाभाड़े
पत्रकार एवं मजीठिया क्रांतिकारी
No comments:
Post a Comment