इंदौर नई दुनिया के जागरण प्रबंधन को मजीठिया मामले में 22वीं पराजय हाथ लगी है। बृहस्पतिवार को मजीठिया बकाया वेतन मामले के दो प्रकरणों में माननीय श्रम न्यायालय ने रितेश योगी और मुकेश वर्मा के पक्ष में अवार्ड पारित किया।
वरिष्ठ अभिभाषक सूरज आर. वाडिया ने बताया कि बृहस्पतिवार को नई दुनिया के सर्कुलेशन विभाग में कार्यरत रितेश योगी के पक्ष में माननीय श्रम न्यायालय के विव्दान न्यायाधीश ने 11-11-2021 से दिसंबर 2014 तक के मजीठिया बकाया वेतन की राशि 5,04,758 तथा 2008 से अक्टूबर 2011 तक की अंतरिम राशि 42,000 इस प्रकार कुल 546758 रुपए का अवार्ड पारित किया।
वाडिया ने बताया कि एक अन्य प्रकरण में नई दुनिया के स्टोर विभाग में सुपर वाइजर के पद पर कार्यरत मुकेश वर्मा के पक्ष में माननीय श्रम न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए 11-11-2011 से सितंबर 2016 के मजीठिया बकाया वेतन 4,22,065 रुपये तथा 2010 से अक्टूबर 2011 तक की अंतरिम राहत राशि 43,840 रुपये यानि कुल 465905 लाख रुपये का अवार्ड पारित किया।
वाडिया ने बताया कि मुकेश वर्मा को सितंबर में 2020 में 58 वर्ष में अनिवार्य रिटायरमेंट कर दिया है, जो गैर कानूनी है, क्योंकि 60 वर्ष से पूर्व रिटायरमेंट नहीं किया जा सकता है अतः मुकेश वर्मा का 2 वर्ष की सेवानिवृत्ति का केस दर्ज करवाकर दो वर्ष का मजीठिया का बकाया वेतन तथा 2 वर्ष की सेवाओं का की राशि मांगने के लिए प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।
इंदौर में मजीठिया के लगातार 22 केस में विजयश्री प्राप्त करने वाले सूरज आर वाडियाजी ने अपने नाम रिकार्ड बनाया है।
No comments:
Post a Comment