सूरज आर. वाडिया ने बनाया रिकार्ड
मजीठिया मामले में श्रम न्यायालय इंदौर ने जागरण ग्रुप को 20वां झटका देते हुए नई दुनिया के प्रकाश परमार के पक्ष में 957569 रुपये का अवार्ड पारित किया है। सूरज आर. वाडिया ने मात्र डेढ़ माह में 20 केस मजीठिया मामले में जीतकर अपने नाम रिकार्ड स्थापित किया है।
वरिष्ठ अभिभाषक सूरज आर. वाडिया ने बताया कि इंदौर नई दुनिया में कार्यरत प्रकाश परमार के पक्ष में इंदौर श्रम न्यायालय के विव्दान न्यायाधीश रमाकांत भारके ने 25 जनवरी 2021 को अवार्ड पारित किया है। इस अवार्ड में 11-11-2011 से नवंबर 2016 तक तक मजीठिया के बकाया वेतन की अंतर राशि 9,34,769 रुपये तथा अप्रैल 2010 से अक्टूबर 2011 तक अंतरिम राहत राशि 22,800 रुपये देने के निर्देश दिए हैं।
माननीय जज व वकील दोनों ने किया रिकार्ड स्थापित
कानूनविदों का कहना है कि मात्र डेढ़ माह में 20 से अधिक मजीठिया मामले में अवार्ड पारित कर माननीय श्रम न्यायालय के विव्दान न्यायाधीश रमाकांत भाकरे ने एक रिकार्ड बनाया है। अभी तक मध्यप्रदेश में 20 से अधिक मजीठिया के मामले का डेढ़ माह में निराकरण नहीं हुआ है। इस मामले में वरिष्ठ अभिभाषक सूरज आर. वाडिया के नाम भी एक रिकार्ड मध्यप्रदेश में बना है। श्री वाडिया ऐसे अभिभाषक बन गए हैं, जिन्होंने मात्र डेढ़ माह में 20 से अधिक मजीठिया के केस में विजय प्राप्त की है। अभी तक प्रदेश में किसी भी वरिष्ठ अभिभाषक ने मजीठिया मामले में डेढ़ माह में 20 से अधिक विजय प्राप्त करने का रिकार्ड नहीं है।
सूत्रों का कहना है कि वरिष्ठ अभिभाषक सूरज आर. वाडिया ने श्रम न्यायालय में जिस तरह से बहस और अपना पक्ष रखकर विरोधी पक्ष के वकीलों की लेतलतीफी के खिलाफ आपत्तियां दर्ज कर मजीठिया मामले में विलंब को रोका है उससे निश्चित ही इंदौर श्रम न्यायालय में उनकी एक अलग ही छवि बनी है।
No comments:
Post a Comment