Tuesday, 5 May 2020

रमजान, रोजे और पत्रकार रिजवाना की स्यूसाइड


- बुंदेलखंड में हाशिए पर जी रहे लोगों ने खो दिया अपना हितैषी
- द वायर, बीबीसी और क्विंट के लिए काम करती थी रिजवाना

बुंदेलखंड के हाशिए पर जी रहे लोगों की आवाज सत्ता के गलियारे में पहुंचाने वाली स्वतंत्र पत्रकार रिजवाना तवस्सुम अब नहीं रहीं। रमजान के पवित्र माह में इस पागल ने रोजे के दौरान कल स्यूसाइड कर लिया। बनारस विवि की पूर्व छात्रा और बनारस की यह तेजतर्रार पत्रकार अपनी कई न्यूज स्टोरीज के लिए चर्चित रही है। रिजवाना की एक अलग छवि थी क्योंकि वो हिजाब पहनकर पत्रकारिता करती थी। वह जुझारू थी, लेकिन क्या अवसादग्रस्त हो गई थी, यह सवाल साल रहा है। हालांकि उसके स्यूसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने सपा के नेता समीम नोमानी को अरेस्ट कर लिया है। रिजवाना को भावभीनी श्रद्धांजलि।

[वरिष्‍ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]

No comments:

Post a Comment