Saturday, 16 May 2020

मजीठिया: आपसे चाहिए ये जानकारी...

दोस्तों सुप्रीमकोर्ट के एडवोकेट उमेश शर्मा सर का अभी फ़ोन आया था उनको मजीठिया का केस लगाने वालों का कुछ डेटा चाहिए। जो निम्न है।

1- आपका पूरा नाम और पता पिनकोड के साथ

2- आप किस अखबार में काम करते हैं उस अखबार का नाम और कंपनी का पूरा पता और आपका कंपनी में पोस्ट।

3- आपने कितने तारीख को मजीठिया वेजबोर्ड के हिसाब से कंपनी से वेतन मांगा (प्रूफ के लिए कागज भी चाहिए)

4- आपने लेबर विभाग में कब मजीठिया के अनुसार बकाये के लिए केस लगाया (प्रूफ के लिए कागज भी चाहिए)

5- आपका केस लेबर कोर्ट में 6 माह में सुना गया या नहीं (प्रूफ के लिए कागज भी चाहिए)

6- मजीठिया वेजबोर्ड के अनुसार लिखित बकाया मांगने या केस लगाने के बाद अगर आपका ट्रांसफर, टर्मिनेशन,संस्पेंशन हुआ है तो उसका कागज चाहिए।

प्लीज़ नोट ये सारे कागज सिर्फ उन साथियों को देना है जिनका मजीठिया वेजबोर्ड के अनुसार लिखित रूप से वेतन मांगने या लेबर ऑफिस या लेबर कोर्ट में केस करने के कारण कंपनी द्वारा ट्रांसफर टर्मिनेशन या संस्पेंशन किया गया है।

आप अपने मोबाइल पर फास्ट स्कैनर डाउनलोड कर डाक्यूमेंट को स्कैन करके मजीठिया क्रांतिकारी महेश साकुरे सर को उनके मेल पर तीन दिन में अर्जेंट भेज दीजिए। अगर आपका कोई परिचित है, जिसका मजीठिया का केस लगाने के बाद ट्रासंफर टर्मिनेशन या संस्पेंशन किया गया है तो उसे भी ये मैसेज अर्जेंट फारवर्ड कर दें। ताकि वो भी अपना डिटेल और कागज भेज सके।

महेश साकुरे जी का मेल आईडी ये है।

mguddi22@gmail.com

mahesh sakure

कुछ और जानकारी चाहिए तो मुझे फोन करें।

शशिकांत सिंह
9322411335

No comments:

Post a Comment