भोपाल। दबंग दुनिया अखबार के मालिक और गुटखा किंग किशोर बाधवानी को केंद्र सरकार के श्रम विभाग और मप्र श्रम विभाग ने पत्रकार और अन्य कर्मचारियों को वेतन नहीं देने और दुर्भाग्यपूर्ण ट्रांसफर करने के मामले में नोटिस जारी किए हैं। नोटिस का जवाब तत्काल देने की भी हिदायत दी गई है।
नोटिस की एक प्रति दबंग दुनिया भोपाल के सिटी चीफ नितिन दुबे को भी भेजी गई है। नोटिस में पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी प्रशासन को सौंपी गई है।
[साभार: bhadas4media.com]
No comments:
Post a Comment