- ऐसा सिर्फ भारत देश में ही हो सकता है!
- प्यारे अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश जी, दे दो इसे भी!
इस देश के तो भाग ही फूटे हैं। ये देखो कैसे फूटे। सुबह अखबार के पहले पन्ने पर देखा। एक लाटसाहब जो पिछले दो-तीन साल से पैरोल पर जेल से बाहर हैं। वो किस घौंस के साथ देश के समस्त डीएम से लॉकडाउन के दौरान गरीबों को लूटने के लिए पास मांग रहा है। और वह भी बड़ी अकड़ के साथ अखबारों में विज्ञापन देकर। कह रहा है कि सुनो बे, डीएम, 100 प्रतिशत पास चाहिए। विज्ञापन देखकर तो कुछ ऐसा ही लग रहा है। महाशय को भारतीय न्यायपालिका की कमजोर कड़ी के कारण पैरोल मिली है। तीन साल पहले मां को चिता की अग्नि देने पैरोल पर आए और आज तक अंदर नहीं गए। ये है लुटेरों के लिए हमारी न्याय व्यवस्था। 24 हजार करोड़ दस साल पहले डकारे थे, यदि कमाउंड इंटरेस्ट जोड़ दिया जाएं तो महाशय जी पर 50 हजार करोड़ से भी अधिक देनदारी है। यानि उत्तराखंड के कुल वार्षिक बजट जितना। लो जी, अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश आप तो हो ही दरियादिल। दे दो इस महाचोर को भी पास। इस देश की गरीब जनता तो लुटने के लिए तैयार बैठी है।
[वरिष्ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]
No comments:
Post a Comment