Wednesday, 25 April 2018

मजीठिया: पंकज कुमार की जंग रंग लाई, जागरण के खिलाफ साठ लाख बयालीस हजार की आरसी जारी


बिहार के गया जिले के पत्रकार पंकज कुमार का सपना सच हो गया। वे सुप्रीम कोर्ट से लेकर बिहार हाईकोर्ट और गया जिले की अदालतों के चक्कर काटने के बाद अंतत: दैनिक जागरण को मात देने में कामयाब हो गए। इस सफलता में उनके साथ कदम से कदम मिला कर खड़े रहे जाने माने वकील मदन तिवारी।
पटना में संयुक्त श्रमायुक्त ने पंकज कुमार के हक में फैसला सुनाया है। उन्होंने मजीठिया वेजबोर्ड के तहत मांगे गए साठ लाख बयालीस हजार रुपये के भुगतान को वैध माना है और इसके लिए रिकवरी सर्टिफिकेट जारी कर दिया है। आरसी के लिए आदेश की कॉपी जिलाधिकारी के पास भेज दी गई है।
मजीठिया वेजबोर्ड की लड़ाई में पंकज कुमार की यह सफलता पूरे देश के मजीठिया क्रांतिकारियों में उत्साह का संचार कर रही है।

(साभार: भड़ास4मीडिया)

#MajithiaWageBoardsSalary, MajithiaWageBoardsSalary, Majithia Wage Boards Salary

No comments:

Post a Comment