Sunday, 4 September 2022

प्रेस क्लब आफ इंडिया के खिलाफ केस जीत गए ये तीन कर्मचारी


प्रेस क्लब आफ इंडिया के प्रबंधन ने अपने तीन कर्मचारियों को तानाशाही तरीके से निकाल दिया था. ये मामला दस साल पुराना है।

इन कर्मचारियों श्याम कनौजिया, राकेश पंत और नरेश कुमार ने अपने टर्मिनेशन के खिलाफ लेबर कोर्ट में मुकदमा दायर कर दिया।

कई बरस तक चली सुनवाई के बाद अब तीनों कर्मचारियों के पक्ष में फैसला आया है. क्लब को अपने इन तीनों कर्मियों को लाखों रुपये की पिछली तनख्वाह देनी होगी और इन्हें नौकरी पर भी रखना होगा।

इस फैसले से प्रेस क्लब आफ इंडिया में कार्यरत कर्मचारियों में खुशी की लहर है।

(source: https://www.bhadas4media.com/press-club-of-india-case-shyam-rakesh-naresh/)


No comments:

Post a Comment