Tuesday, 24 December 2019

मजीठिया पर बड़ी खबर: भास्कर के 13 साथियों ने जीता रिकवरी का केस, मिलेंगे...

राजस्थान में दैनिक भास्कर को एक बार फिर झटका लगा है यहां भीलवाड़ा के 13 साथियों के मामले में आज शाम 5 बजे लेबर कोर्ट ने अपना आर्डर सुनाया। आर्डर में सभी कर्मचारियों को मजीठिया का हकदार मानते हुए जज साहब ने एरियर देने का आदेश दिया। यहां कर्मचारियों को बिना ब्याज के भुगतान करने के आदेश दिए गए हैं उक्त 13 साथियों में सबसे ज्यादा 29 लाख रुपए का एरियर और कम से कम 5 लाख का एरियर देने के आर्डर हुए हैं।

No comments:

Post a Comment