एक बड़ी खबर भास्कर समूह से आ रही है. इस अखबार के कोटा संस्करण में कार्यरत 42 मीडियाकर्मियों को मजीठिया वेतनमान देने का आदेश हो गया है. इस आदेश से मीडियाकर्मियों में खुशी का माहौल है.
कोटा यूनिट के 42 मीडियाकर्मी एकजुट होकर कई वर्षों से अपने हक के लिए प्रबंधन से लड़ते आ रहे हैं. इसके लिए हड़ताल से लेकर कोर्ट तक का सहारा लिया गया. कोर्ट ने दैनिक भास्कर प्रबंधन को 2 माह में भुगतान करने का आदेश दिया है. अगर भास्कर ने ऐसा नहीं किया तो उसे देय राशि पर 9% ब्याज भी देना होगा. आदेश की कॉपी की प्रतीक्षा की जा रही है ताकि सारे डिटेल मिल सके.
No comments:
Post a Comment